व्हाइट हाउस में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण के दौरान उस समय हंगामा हो गया, जब दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला की राष्ट्रपति से तू-तू-मैं-मैं हो गई. ओबामा समलैंगिकों के अधिकार पर बोल रहे थे. नाराज होकर उन्होंने न सिर्फ महिला को फटकार लगाई बल्कि कमरे से बाहर भी निकलवा दिया.
ओबामा बुधवार को राष्ट्रपति भवन में समलैंगिकों और ट्रांससेक्सुअल अमेरिकियों के अधिकारों पर भाषण दे रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद एक महिला मेहमान उन्हें बीच में डिस्टर्ब करने लगी. जेनिसेट गुटेरेज नाम की ट्रांससेक्सुअल मैक्सिकन महिला ने इस दौरान शोर मचाना शुरू कर दिया. गुटेरेज चिल्ला रही थीं कि वह अनाधिकृत अप्रवासी हैं और ट्रांससेक्सुअल लोगों के बारे में अभद्र टिप्पणियां सुन-सुनकर परेशान हो चुकी हैं.
इस दौरान ओबामा ने गुटेरेज को समझाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसके न मानने पर उन्होंने कहा, 'आपको शर्म आनी चाहिए. आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. क्या हम इन्हें बाहर निकाल सकते हैं? या तो आप शांति से यहां रहिए या हमें आपको बाहर निकालना पड़ेगा.'
लोग चिल्लाने लगे, 'ओबामा-ओबामा'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुटेरेज के लगातार शोर मचाने पर ओबामा ने भाषण के बीच में कहा, 'एक मिनट रुकिए. आप जानती हैं कि आप मेरे घर में हैं? इसके बाद उन्होंने अपना भाषण फिर से शुरू किया, लेकिन तभी वहां मौजूद लोग 'ओबामा-ओबामा ' चिल्लाने लगे. इस हरकत पर ओबामा को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, 'जब आप किसी को आमंत्रित करते हैं और मेहमान ऐसा व्यवहार करने लगें तो क्या करें? अगर आप ऐसे ही शोर मचाते रहे तो मेरी तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा. माफ कीजिएगा.'
Barack obama speech | Women interrupt him during a speech | world news