फैंस मेरी जिंदगी बर्बाद क्यों करना चाहते हैं: सलमान

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान व कैटरीना कैफ की दोस्ती के चर्चे हमेशा से ही मीडिया में रहें हैं और सलमान ने कहा है कि कैटरीना हमेशा उनकी दोस्त रहेगी। हैलो मैगजीन के ताजा संस्करण में सलमान ने कैटरीना को लेकर खुलकर बात की। जब सलमान से पिछले साल उनकी बहन अर्पिता खान की शादी में दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इसमें क्या गलत है...सलमान ने तब सार्वजनिक तौर पर स्टेज पर कहा था कि कैटरीना कैफ कपूर, कितना बडा चांस मिस किया खान बनने का।


सलमान ने कहा कि कैटरीना एक अच्छी लडक़ी हैं और हमेशा रहेंगी और वे हमारे परिवार का हिस्सा हैं। वे किसी भी समय हमारे घर आ सकती हैं। मैं उन्हें लेकर रक्षात्मक हूं और इसलिए उनके साथ हमेशा दोस्ती रहेगी। जब सलमान से पूछा गया कि क्या वे अपने लिए एक स्थायी साथी का विचार नहीं रखते हैं, तो उन्होंने कहा कि नहीं, अगर कोई बढिया हमसफर मिलता है तो...जब सलमान से कहा गया कि उनके सभी फैंस उनकी शादी देखना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अभी तक कुछ नहीं जानता, और फैंस मेरी जिंदगी को बर्बाद क्यों करना चाहते हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top