लगता है टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों एक्टिंग के गुर सीख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डबस्मैश पर डेब्यू किया है। इसमें विराट फिल्म 'हेराफेरी' के परेश रावल यानी बाबू राव गणपत राव आप्टे उर्फ बाबू भैया का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट ने भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की नकल की है।
साइना से इन्सपायर्ड हैं विराटः
क्रिकेट के मामले में भले ही विराट को यूथ फॉलो करता हो, लेकिन लगता है वो खुद इंडियन शटलर साइना नेहवाल से प्रेरित हैं। दरअसल, विराट ने जिस डायलॉग से डबस्मैश पर डेब्यू किया है उसे साइना नेहवाल पहले ही कर चुकी हैं। क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच विराट इन दिनों फुल एन्जॉयमेंट कर रहे हैं। देखना होगा कि अब फैन्स को विराट कोहली का 'बाबू भैया' का स्टाइल ज्यादा पसंद आता है या फिर साइना नेहवाल का।
वीडियो देखे
Sports news | virat kohli | dubsmash | saina nehwal