सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 4K TV को भारतीय मार्केट में लॉच कर दिया है। कंपनी ने 55 इंच वेरिएंट वाले TV को लॉन्च किया है। 55 इंच वेरिएंट वाले टीवी की कामत 3,14,900 रुपए से शुरू है जबकि 65 इंच वेरिएंट वाले टीवी की कीमत 4,40,900 रुपए से शुरू होती है। 4K डिस्प्ले में स्क्रीन की रेजोल्यूशन क्वालिटी बढ़ जाती है। इसमें शार्प इमेज और बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलती है। 4K डिस्प्ले HD डिस्प्ले से 8 गुना बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी देता है। यह 3840*2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। बता दें कि इस टीवी को हालही में लास वेगास में आयोजित CES 2015 इवेंट में पेश किया गया था।
* क्या है टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम
टाइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम एक खास सॉफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन्स, टैबलेट, स्मार्ट वेहिकल्स, स्मार्ट टीवी, स्मार्ट कैमरा और ऐसे ही हाईटेक डिवाइसेस में इस्तेमाल किया जाता है। ये लाइनक्स पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसमें यूजर्स को आम एंड्रॉइड डिवाइस से ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स मिलते है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपना ऐप स्टोर है जिसका नाम 'टाइजेन स्टोर' है।
कंपनी के अनुसार सैमसंग का यह स्मार्ट टीवी सभी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर्स और लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक शोरूम्स में उपलब्ध होगा। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने कहा कि सैमसंग का यह नया यूजर इंटरफेस ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। यूजर्स अपने स्मार्टफोन को स्मार्ट टीवी से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे। यह इस्तेमाल करने में भी काफी आसान है।
samsung 4k tv , samsung electronics smart tv