वॉशिंगटन. सेप ब्लाटर के इस्तीफे के बाद नए फीफा अध्यक्ष की दौड़ में सुनील गुलाटी भी शामिल हैं, जो वर्तमान में रेकॉर्ड तीसरी बार यूएस सॉकर फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर काम कर रहे हैं।
अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इलाहाबाद में जन्मे 55 वर्षीय गुलाटी, जिन्होंने पिछले कुछ दशकों के दौरान अमेरिकी में फुटबॉल के विकास में अहम भूमिका निभाई है, ब्लाटर की जगह लेने के लिए एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं। एनबीसी स्पोर्ट्स ने कहा, 'ब्लाटर की जगह लेने वाले कैंडिडेट के तौर पर 55 वर्षीय गुलाटी के नाम पर विचार किया जाएगा, क्या अमेरिका की इस पद को लेकर रुचि होनी चाहिए।'
चार दिन पहले ही फिर से निर्वाचित हुए ब्लाटर ने फीफा के टॉप अधिकारियों से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद मंगलवार को अचानक फीफा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के तहत अमेरिका और ज्यूरिख में फीफा के 10 टॉप अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
फीफा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों के दौरान गुलाटी ने ब्लाटर का विरोध किया था और प्रिंस अल बिन अल-हुसैनी के साथ का समर्थन किया था। गुलाटी और अमेरिका ने ब्लाटर का विरोध किया था। डेट्रॉयट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक फीफा अध्यक्ष पद के लिए गुलाटी अमेरिका और कैरेबियन देशों में फुटबॉल को चलाने वाले कॉनकाकैफ (CONCACAF) फेडरेशन का समर्थन पाने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार हैं।
इलाहाबाद में जन्मे गुलाटी ने 1980 के दशक से ही अमेरिका में फुटबॉल के विकास में अहम भूमिका निभाई है और फुटबॉल में अमेरिकी टीम के उत्थान में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने अध्यक्ष बनने से पहले 2000 से 2006 तक अमेरिकी फुटबॉल ऐग्जिक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट के तौर पर काम किया था।
sunil gulati in the race of fifa chief , fifa news