दिल्ली के एक परिवार के लिए रिश्तेदार की शादी में लंदन जाना किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. 40 साल के बिजनेसमैन हरजिंदर सिंह को अपने परिवार के साथ लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरते ही एयरपोर्ट पुलिस ने चोरी के क्रेडिट कार्ड से टिकट कटाने के आरोप में पकड़ लिया.
दरअसल हरजिंदर परिवार के साथ एक रिश्तेदार की शादी के लिए लंदन गए थे. उन्हें परिवार सहित एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया. एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनकी टिकट चोरी के क्रेडिट कार्ड से बनवाई गई है. हरजिंदर सकते में आ गए. उन्होंने अधिकारियों को बताया कि टिकट उन्होंने एक ट्रेवल एजेंट को 2.40 लाख रुपये देकर बनवाई थी. अधिकारियों ने इस दलील को मानने से इनकार करते हुए उन्हें फिर से चार टिकट खरीदने के लिए कहा.
सिंह ने ट्रेवल एजेंट को फोन किया तो उसने माफी मांगते हुए वादा किया कि दिल्ली आते ही वह उनके पैसे वापस कर देगा. परेशान हाल सिंह ने लंदन में अपने रिश्तेदार को इस मुश्किल के बारे में बताया. उनके रिश्तेदार ने सिंह की बात एक वकील से कराई. वकील ने उन्हें दोबारा से चार टिकट खरीदने की सलाह दी. इस सलाह के एवज में वकील ने सिंह से 2 लाख रुपये की फीस ली.
मौके पर चार टिकट खरीदने के कारण सिंह को 3.6 लाख रुपये चुकाने पड़े. इस पूरी प्रक्रिया में सिंह के परिवार को एयरपोर्ट पर ही सात घंटे गुजारने पड़े. अपने रिश्तेदार के घर जाने तक सिंह एयरपोर्ट पर ही 5.6 लाख रुपये खर्च कर चुके थे. सिंह की मुश्किल वापस दिल्ली लौटने पर भी जारी रही. ट्रैवल एजेंट ने उन्हें पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. लगातार उसकी दुकान के चक्कर काटने पर सिंह को धमकी का भी सामना करना पड़ा. सिंह ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है.
stolen credit card ticket purchasing case, family in troubles due to travel agent, stolen credit card family in trouble delhi case 5.6 lakh to go free