मॉस्को: रूस के दक्षिणी शहर टैगनरोग में 15 साल की दो लड़कियां सेल्फी लेने के लिए मालगाड़ी की छत पर चढ़ गईं। सेल्फी लेते समय उन्हें ऊपर से गुजरे एक तार से करंट लग गया।
जांचकर्ताओं ने मंगलवार को मामले की जानकारी दी। ताजा समाचार एजेंसी के मुताबिक, जांच समिति के प्रवक्ता ने कहा कि उच्च वोल्टेज के तार से करंट के कारण दोनों किशोरियां घायल हो गईं। घायल किशोरियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
ब्रिटेन के डेली मिरर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, मई के मध्य में भी सेल्फी के कारण ही एक 18 साल की रोमानियाई लड़की की जान चली गई थी। वह भी ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रही थी, तभी 27,000 वोल्ट के तार से करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
Taganrog selfie case ,russian girls click selfie