मुंबई। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म "बजरंगी भाईजान" का टीजर हाल ही जारी हुआ जिसके बाद सभी का ध्यान सलमान खान और करीना कपूर के बाद किसी पे गया तो वह थी फिल्म की नन्ही कलाकार जो फिल्म के टीजर में सबसे पहले नजर आती हैं।
फिल्म का टीजर देखकर यह साफ पता चलता है कि सलमान और नन्ही कलाकार के इद्र गिद्र ही फिल्म की कहानी धूमती है। फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदान निभाने वाली नन्ही कलाकार कोई और नहीं बल्कि टीवी शो "लौट आओ तृषा" की कलाकार है जो शो में भाग्यश्री की बेटी के बचपन का किरदार निभा चुकी है। नन्ही कलाकार हर्षाली मल्होत्रा फिल्म में एक ऎसी पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही है जो पाकिस्तान से भारत आ जाती है और अपने आप को अकेला महसुस कर रही हर्षाली को सलमान खान यानी बजरंगी भाई का साथ मिल जाता है जो उसे पाकिस्तान वापस पहुंचाने का जिम्मा उठाते है। आपको बता दें कि बाल कलाकार हर्षाली कई एड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग हाल ही कश्मीर में पूरी हुई जिसके बाद एक्टर शाहरूख खान और आमिर खान ने सोशल मीडिया पर फिल्म का फस्ट लुक जारी किया और डायरेक्ट कबी और खुद सलमान ने फिल्म का पहला टीजर लॉन्च किया। ईद पर रिलीज हो रही फिल्म का पहला गाना डायरेक्ट जोया अख्तर की फिल्म "दिल धड़कने दो" में होगा। प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा स्टारर यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।
On the set of bajrangi bhaijaan , bajrangi bhaijaan movie