एक लड़के लिए लड़कियों में लड़ाई, चाकूबाजी, एसिड अटैक

पटना। खजांची रोड के लक्ष्मी निवास हॉस्टल में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे एक ही रूम में रहने वाली दो छात्राओं के बीच पहले जमकर मारपीट हुई और फिर चाकू चले. एक छात्रा ने दूसरी छात्रा की पीठ में पहले चाकू मारा व बाद में उसके चेहरे पर तेजाब झोंक दिया. हॉस्टल के लोगों ने पहले मामले को दबाया लेकिन जब छात्रा की हालत बिगड़ने लगी तो उसे पीएमसीएच में भरती करा कर पुलिस को सूचना दी गयी.

उधर घटना को अंजाम देने के बाद हॉस्टल से भाग रही आरोपित छात्रा को कदमकुआं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हॉस्टल के कमरे से एसिड की बोतल व चाकू बरामद किया गया. दोनों में ब्वॉय फ्रेंड को लेकर पिछले कुछ दिनों से लड़ाई चल रही थी.

बांका की मधु (बदला हुआ नाम) पिछले एक साल से पटना के लक्ष्मी निवास हॉस्टल में रह कर जनरल परीक्षा की तैयारी कर रही है. दो माह पूर्व समस्तीपुर की रहने वाली रिंकु ( बदला हुआ नाम)  भी तैयारी के लिए उसी हॉस्टल में आयी और रूम पार्टनर के तौर पर उसके कमरे में रहने लगी. वह जिस दिन हॉस्टल में आयी उसी दिन उसका मोबाइल खराब हो गया था. बकौल रिंकु उसने मधु का मोबाइल मांगा और अगले दो दिनों तक अपने ब्वॉय फ्रेंड से बात की.

उसका आरोप है कि उसकी सहेली ने उसके ब्वॉय फ्रेंड का नंबर सेव कर लिया. जब व डिलिट करने को बोलती तो वह मना कर देती और फोन को छूने नहीं देती थी. उसने चुपके से फोन से नंबर डिलिट करना चाहा लेकिन सहेली ने पहले से उसमें सिक्युरिटी सिस्टम से लॉक कर रखा था. उसका कहना है कि सहेली उसके ब्वॉय फ्रेंड से बात करती थी और उसके बारे में हॉस्टल के अन्य छात्राओं को बताकर उसका मजाक उड़ाती थी. उसने फेसबुक पर फ्रेंडशिप भी कर लिया था. इसको लेकर दोनों में लड़ाई भी हुई थी.

बुधवार की रात हुई थी लड़ाई
बुधवार की रात मधु ने रिंकु के ब्वॉय फ्रेंड को अनाप- शनाप बोली, इसको लेकर दोनों में जमकर लड़ाई हुई. दोनों में मारपीट हुई. रिंकु का आरोप है कि मधु ने अन्य छात्राओं के साथ मिलकर उससे मारपीट की.

गुस्से में लायी एसिड और चाकू
लड़ाई के बाद रिंकु गुस्से में बाजार गयी और मछुआ टोली की एक दुकान से 25 रुपये में एक बोतल एसिड खरीदी. इसके बाद एक दुकान से 10 रुपये में चाकू भी खरीदा. उसके बाद हॉस्टल पहुंची और सो गयी. जब अन्य छात्राएं बाहर चली गयीं तो रिंकु ने मौका देख कर मधु की पीठ में चाकू मार दिया. जब वह घायल हो गयी तो एसिड उसके चेहरे पर फेंक दी. इसके बाद हॉस्टल में कोहराम मच गया. जब मधु की हालत बिगड़ने लगी तो पुलिस को सूचना दी गयी.  आरोपित छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top