केरल लोक सेवा आयोग ने पुरुष वार्डन, लाइनमैन, हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षक (जूनियर) पॉलिटिकल साइंस, प्रभागीय लेखाकार, हायर सेकेंडरी स्कूल अध्यापक गणित, कुक, जूनियर स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड द्वितीय, पूर्णकालिक जूनियर भाषा शिक्षक (उर्दू), आशुलिपिक, व्याख्याता संस्कृत (सामान्य), डेयरी केमिस्ट/ डेयरी जीवाणु विज्ञानी/ डेयरी अणु जीव विज्ञानियों के पद पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 01 जुलाई 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 1 जुलाई 2015
पदों का विवरण:/पद का नाम:
• पुरुष वार्डन: 01 पद
• लाइनमैन : 02 पद
• हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षक (जूनियर) राजनीतिक विज्ञान: 01 पद
• संभागीय लेखाकार: 20 पद
• हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर गणित: 05 पद
• कुक: 05 पद
• जूनियर स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड द्वितीय: 05 पद
• फुल टाईम जूनियर भाषा शिक्षक (उर्दू): 01 पद
• आशुलिपिक: 01 पद
• डेयरी केमिस्ट/ डेयरी जीवाणु विज्ञानी/ डेयरी अणु जीव: 01 पद
• व्याख्याता संस्कृत (सामान्य): 03 पद
पात्रता मापदंड:शैक्षिक योग्यता:
• पुरुष वार्डन: एसएसएलसी या इसके समकक्ष पास.
• लाइनमैन : न्यूनतम एसएसएलसी.
• हायर सेकेंडरी स्कूल शिक्षक (जूनियर): केरल के विश्वविद्यालयों या केरल विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय राजनीतिक विज्ञान में मास्टर डिग्री.
• संभागीय लेखाकार: द्वितीय श्रेणी में विश्वविद्यालय से डिग्री.
• हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर गणित: केरल के विश्वविद्यालयों या केरल विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त कम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय गणित में मास्टर डिग्री.
• कुक: 10 वीं पास या इसके समकक्ष
• जूनियर स्वास्थ्य निरीक्षक ग्रेड द्वितीय: एसएसएलसी पास.
• फुल टाईम जूनियर भाषा शिक्षक (उर्दू): एसएसएलसी या इसके समकक्ष योग्यता.
•आशु लिपिक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
• डेयरी केमिस्ट/ डेयरी जीवाणु विज्ञानी/ डेयरी अणु जीव : बी.टेक (डेयरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी) या समकक्ष
• संस्कृत (सामान्य) व्याख्याता: सम्बंधित विषय में मास्टर्स डिग्री कम से कम 55% अंक या इसके समकक्ष अच्छे शैक्षणिक रिकार्ड के साथ.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इछ्हुक व योग्य उम्मीदवार 01 जुलाई 2015 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Kerala Public Service Commission recruitment , sarkari naukri