इंटेल ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जिसका उपयोग करने से यूजर अपने स्मार्टफोन को एक कीबोर्ड की तरह उपयोग कर सकेंगे। इस ऐप को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स ही उपयोग कर सकेंगे।
इंटेल का यह रिमोट कीबोर्ड मिनी पर्सनल कम्प्यूटर के साथ उपयोग के लिए बनाया गया है। लेकिन यूजर्स इसे विंडोज 7 तथा विंडोज 8 आधारित कम्प्यूटर्स पर भी उपयोग कर सकते हैं।
इसे उपयोग करने के लिए सबसे पहले इस एंड्रॉयड ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके कैंपेनियन डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर को कम्प्यूटर पर इंस्टॉल करना होगा तथा वाई-फाई कनेक्शन को सुनिश्चित करना होगा। जैसे ही इसे एक्टिवेट किया जाएगा, यह खुद-ब-खुद पर्सनल कम्प्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा।
इस कीबोर्ड ऐप को पोट्रेट तथा लैंडस्केप दोनों ही स्क्रीन मोड में उपयोग किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसमें स्क्रीन पर ही ट्रैकपैड तथा स्क्रॉल बार का विकल्प भी दिया गया है।
Intel Keyboard app | new app | Keyboard