बर्लिन. जर्मनी में एक महिला बिल्ली के काटने से इतने गुस्से में आ गई कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को ही दांत काट लिया । इतना ही नहीं, उसने अपने बॉयफ्रेंड की जमकर धुनाई भी कर दी। महिला को काटने वाली बिल्ली उसके बॉयफ्रेंड की पालतू बिल्ली थी। यह जानकारी जर्मन पुलिस ने दी।
एक पुलिस स्पोक्सपर्सन ने बताया,'26 साल की महिला पर उसके बॉयफ्रेंड की पालतू बिल्ली ने हमला कर दिया। महिला ने बिल्ली को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन बिल्ली ने उसे काट लिया। इसके बाद महिला और उसके 39 साल के बॉयफ्रेंड में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने अपने बॉयफ्रेंड को कई बार दांतो से काटा और उसकी जमकर पिटाई कर दी।'
घायल पुरुष ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की लेकिन महिला ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। आखिरकार पुरुष वहां से किसी तरह भाग निकला और उसने पुलिस को कॉल किया। घायल पुरुष को इलाज के हॉस्पिटल ले जाया गया जबकि महिला पर घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया गया। सजा के तौर पर 10 साल के लिए उसके फ्लैट से निकलने पर रोक लगा दी गई है।
a fight between the bitten person and the cat's owner । news