भीलवाड़ा। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने एक पत्नी ने अपनी ही पति की चप्पल से सरे आम धुनाई कर डाली। यही नहीं पत्नी ने उस पर कई गंभीर आरोप भी लगाये। सुभाषनगर क्षैत्र की रहने वाली अनिता नामक दो बच्चों की माँ को मंगलवार को ससुराल से निकाल देने के बाद वह कलेक्ट्री पहुंची। जहां पर मुखर्जी पार्क के पास उसका पति सुखपाल नजर आ गया। जहां उसने आव देखा ना ताव और जमकर उसकी धुनाई कर दी जिससे वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गये और उन्होंने बीच-बचाव करके दोनों को छुड़ाया। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह उसे पिछले छह माह से परेशान कर रहा है और मंगलवार को घर से भी निकाल दिया। यही नहीं सुखपाल घर पर कभी राशन भी नहीं लाता है। करीब 15 मिनट तक चले इस तमाशे के दौरान पुलिस भी तमाशबीन बनकर वहां खड़ी रही।