वेल्स। लोग अपनी शादी के लिए बड़े बड़े अरमान सजाते है, बड़ी बड़ी गाड़ियों की चाहत रखते है। खासकर बात जब दुल्हन को शादी के मंडप तक लाने की हो तो लोग महंगी गाड़ियों को भी किराये पर ले आते है लेकिल एक अजीबो गरीब घटना सामने आयी है जिसमें में एक जोड़े ने शादी के लिए किसी लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल न कर शववाहन में जाने का फैसला किया।
जी हां, हम बात कर रहे है इंग्लैंड के वेल्स की जहां 58 साल की जेनी बकलेफ शादी के लिए शववाहन से गई। यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित सभी मेहमान अचरज में पड़ गए। जेनी का पति क्रिस्टोफर लॉकेट ने भी उसके इस योजना में साथ दिया।
शववाहन को खींचने के लिए एक मोटरसाइकिल को लगाया गया था। मोटरसाइकिल के प्रति अपने भाई की दिवानगी को देखते हुए जेनी ने इसका इस्तेमाल किया था। शादी के लिए वही स्थान चुना गया था जहां पिछले साल दुल्हन के भाई को दिल का दौरा पड़ा था।
New couple marriage in hearse , world news