कपिल को छोड़कर चली गई उसकी ऑनस्क्रीन वाइफ


सुमोना चक्रवर्ती यानी कॉमिडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की पत्नी। टीवी लवर्स के लिए सुमोना की यही इमेज बनी हुई है, लेकिन वह इमेज से बाहर आकर कुछ नए किरदारों से अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। 

हाल ही में सुमोना ने जी टीवी के प्राइम टाइम ड्रामा शो जमाई राजा में एंट्री करके, शो में एक रोमांच ला दिया है। सुमोना को शो में मिशा ग्रेवाल का अहम रोल निभाने के लिए चुना गया है। शो में सिद्धार्थ और रोशनी (निया शर्मा) के बीच बदलते रिश्तों में मिशा एक अहम भूमिका निभाएंगी। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, दर्शकों को शो में दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे। एक साल से ज्यादा समय के बाद डेली सोप्स में वापसी कर रहीं सुमोना कहती हैं, 'मैं जमाई राजा जैसे शो से जुड़कर उत्साहित हूं, जिसके चाहने वाले हर क्लास में हैं। अपने पिछले शो के बाद में फिक्शन स्पेस में कुछ अलग करना चाह रही थी और जब मुझे मिशा के रोल का ऑफर मिला तो मैंने तुरंत हां कर दी, क्योंकि यह किरदार मुझे बहुत पसंद आया। मुझे उम्मीद है कि मेरा किरदार भी बाकी किरदारों की तरह पसंद किया जाएगा।' 

सुमोना शो में अपनी जगह के बारे में बात करते हुए कहती हैं, 'आगे दिखाया जाएगा कि सिड और रोशनी, डीडी (अचिंत कौर) और उनके पति शिव नारायण के बीच रिलेशंस को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान सिड की एक पुरानी फ्रेंड मिशा उनकी जिंदगी में आ जाती है। इस बीच सिड और मिशा को करीब देखकर रोशनी असुरक्षित महसूस करने लगती है। सिड यह भांप लेता और रोशनी को जलाने के लिए जानबूझकर मिशा के करीब आता है। हारकर रोशनी को यह स्वीकार करना पड़ता है कि वह अब भी सिड से बहुत प्यार करती है। इस बीच शो का फ्लेवर काफी चेंज होगा।'

sumona chakravarti in jamai raja , TV news 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top