सुजॉय घोष की फिल्म में कंगना सस्पेक्टेड: इन या आउट

नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्ट्रेस कंगना रनौत भी अब आमिर खान की राह पर हैं। 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की शानदार कामयाबी के बाद कंगना ने फिल्मी कॉन्ट्रैक्ट में एक बड़ा फेरबदल किया है। यह चेंज इस बात की तस्दीक कर रहा है कि कंगना अब बॉलिवुड की 'मिस परफेक्शनिस्ट' बनना चाहती हैं। 

खबर है कि कंगना ने अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'कहानी' बनाने वाले डायरेक्टर सुजॉय घोष की एक फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त सामने रखी है। कंगना ने कथित तौर पर सुजॉय से कहा है कि उनके कॉन्ट्रैक्ट में यह बात जोड़ दी जाए कि वह फिल्म की एडिटिंग का भी हिस्सा रहेंगी। 

अब तक यह काम सिर्फ आमिर करते आए हैं, लेकिन कंगना की यह शर्त साफ जता रही है कि वह अपने करियर को लेकर और भी ज्यादा गंभीर हो गई हैं। बता दें कि सुजॉय लंबे समय से एक जापानी नॉवेल 'The Devotion Suspect X' पर बेस्ड एक फिल्म पर काम कर रहे हैं।

सुजॉय चाहते हैं कि बॉलिवुड की क्वीन इस फिल्म में लीड रोड करें, लेकिन यह शर्त कई लोगों के गले नहीं उतर रही है। इसकी वजह यह भी है कि कंगना पहले भी 'क्वीन' के कुछ डायॉलग्स लिख चुकी हैं और फिल्म के ज्यादातर प्रॉसेस में वह जुड़ी रहती हैं। हालांकि, इसके लिए उनकी तारीफ की जाती रही है। 

हालांकि, ऐक्टर्स की इस मांग को लेकर डायरेक्टर्स हमेशा सतर्क रहते हैं क्योंकि बाद में काट-छांट में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्या पता, कंगना भी स्टारडम में कुछ ज्यादा ही सख्त हो जाएं। इस शर्त के बाद अब यह कहना मुश्किल हो गया है कि सुजॉय घोष अपनी फिल्म में कंगना को कंटीन्यू करेंगे भी या नहीं। इंडस्ट्री के ज्यादातर डायरेक्टर इस शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। 

 Kangana Ranaut's new contract with Sujoy Ghosh's , kangana and sujoy disputes 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top