पश्चिम बंगाल के बांकुरा में एक नाबालिग लड़की के प्रति बर्बरता का मामला सामने आया है. अल्पसंख्यक समुदाय की एक लड़की को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उसके मवेशी ने एक खेत में लगी सब्जी खा ली थी.
मामला बांकुरा पुलिस स्टेशन के तहत भीकुरडीह गांव का है. रिपोर्ट के मुताबिक, निलूफा खातून (17) हर दिन की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए पास के मैदान में गई थी. मवेशियों ने एक शख्स के खेत में लगी कुछ सब्जियों को खा लिया. इसके बाद खेत के मालिक ने लड़की को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, उसे बाद में एक पेड़ से लटका दिया गया. बाद में गांववालों ने महादेव गोराई नाम के एक आरोपी को पकड़ लिया. हालांकि दूसरे आरोपी वहां से फरार हो गए. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में तनाव फैल गया है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस टीम की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने महादेव को हिरासत में ले लिया है.
Crime news | Kolkata | murder