कंगना ने रिजेक्ट कर दी सुजॉय की फिल्म

मुबई। निश्चित तौर पर कंगना रनोट सफलता के बाद वो सब करना चाहती हैं जो विश्व की कोई अभिनेत्री नहीं करती। आमतौर पर स्क्रिप्ट शूटिंग से लेकर एडिटिंग तक कई बदलावों से गुजरती है। विश्व भर की महाना फिल्में ऐसे ही बनी हैं लेकिन कंगना ने सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही "द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ इसलिए छोड़ दी क्योंकि निर्मात्री एकता कपूर स्क्रिप्ट में बाद में तब्दीली न होने की गारंटी नहीं दे सकीं।


कहा गया कि वे एडिटिंग टेबल पर भी अपनी मनमर्जी चलाने का अधिकार चाहती थीं। ये भी ऐसी चीज है जो किसी महान अदाकार ने कभी करने की जुर्रत नहीं की। इस बारे में कंगना ने कहा है, "अगर मैं अपने किरदारों की चिंता नहीं करूंगी तो कौन करेगा?

एकता की फिल्म के समय मैंने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी (कि एडिटिंग करूंगी)। मैंने ये पूछा था कि क्या स्क्रिप्ट एक बार तय होने पर बाद में बदली जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है। मैंने खुला कहा कि इससे मुझे दिक्कत होगी। मैं इसे लेकर असहज थी।’

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top