मुंबई। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने बेघर जानवरों की सहायता के लिए कदम बढ़ाते हुए पीपुल फॉर द एथिकल ट्रिटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के नए विज्ञापन अभियान में हिस्सा लिया।
अप्रैल में दुनिया की नंबर एक डबल्स टेनिस खिलाड़ी बनी सानिया ने इस विज्ञापन में अपनी बिल्ली 'पॉश' के साथ हिस्सा लिया। ख्यात फोटोग्राफर वायएसएन मूर्ति ने इस अभियान को शूट किया। तमन्ना रोज इस अभियान में उनकी हेयरस्टाइलिस्ट थी जबकि कपड़ों की डिजाइन ईशा अमीन ने की।
फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही सानिया मिर्जा ने कहा- कई जानवर विशेषकर कुत्ते गाडि़यों से कुचले जाते हैं और वे सड़कों पर कई दिन पड़े रहते हैं। इसलिए जरूरत है कि हमें उन्हें बचाना चाहिए और खरीदने के बजाए शेल्टर होम्स से लेना चाहिए। हमें मनुष्यों ही नहीं, बल्कि जानवरों के प्रति भी रहमदिल होना चाहिए।
पेटा और सानिया चाहती है कि लोग इस बात को समझ सके कि वे एक बेघर कुत्ते या बिल्ली को अपनाकर वे उनके साथ अपनी जिंदगी में भी खुशियां ला सकते हैं।
People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) with sania mirza , new ad campaign of sania mirza