कॉलेज लाइफ मे गर्ल्स को ऐसे इम्प्रेस करे

कॉलेज लाइफ से गुजरने के बाद कुछ युवा छात्रों को चाहत होती है बढिया जॉब/कैरियर के अनुसार तैयारी करने की। तो कुछ होते हैं जिनकी सबसे पहली और तीव्र ख्वाहिश होती है एक अदद लडकी की। जिसे बाइक पर बिठाकर घुमा सकें, फिल्में देखने जा सकें, घंटों फोन पर बतिया सकें और दोस्तों के बीच शान से कह सके कि आखिर हमारा भी खाता खुल चुका है। ऎसे दोस्तों के लिए कुछ सुझाव हैं। लडकियां कभी लडको के स्टेटस, लुक, स्टाइल और मैनर्स से इम्प्रेस होती है। किसी भी रिलेशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो रियल में है वैसा ही व्यवहार करें किसी को इम्प्रेस करने के लिए दिखावटी व्यवहार बिलकुल न अपनाए। लडकियां ऎसे लडको को पसंद नहीं करती जो किसी को इम्प्रेस करने के लिए दिखावट व्यवहार करते हैं या बिना मतलब के स्टाइल मारते हैं या किसी और की तरह होने का व्यवहार करते हो।

सबसे पहले पीछे न पडें कोई भी लडकी आपको पसंद आती है तो उसमें रूचि जरूर लें, लेकिन हाथ धोकर पीछे पड जाने वाला काम न करें। इससे आपकी छबि अच्छी नहीं बनेगी और लडकी भी आपको फिर यूज करने की ही कोशिश कर सकती है। ऎसा कोई काम न करें कि उसे लगे कि आप उसे प्रभावित करने के लिए कर रहे हैं। सहज रहें। जान-पहचान के बाद भी कभी चाय-कॉफी के लिए सीधे प्रपोज न करें। हां यदि क्लास आदि के बाद कभी समय है या बंक मारी है तो ऑफर कर सकते हैं।

मौके बेमौके बर्थडे आदि अवसर पर गिफ्ट देना न भूलें। शायद ही ऎसी कोई लडकी होगी जिसे चाकलेट या फूलों से लगाव नहीं होगा। कभी-कभी सभी दोस्तों के लिए तो कभी सिर्फ उन्हीं के लिए लेकर जाएं। वह लडकी किसी अन्य लडके से बात करे भी तो सामान्य रूप से लें। उग्र भाव प्रकट न होने दें। 

कभी-कभी किसी मसले समस्या, परेशानी आदि पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें। यह चीज काफी मायने रखती है। आप दोनों एक-दूसरे के विचारों को तो जानते ही हैं और भावनात्मक रूप से परस्पर करीब भी आते हैं। दोस्तों से कभी चर्चा करें भी तो विश्वसनीय लोगों से। मतलब जो बात का बतंग़ड न बनाएं। नहीं तो लोग बात का मतलब कुछ और निकालकर बखेडा खडा करने वालों की कमी नहीं है। 

आपका अपना एक अच्छा फेंड सर्कल होना चाहिए हो सके तो गल्र्स को भी अपने ग्रुप में लडकियां शामिल है अगर आपका फें्रड सर्कल अच्छा हो तो यह दर्शाता है कि लोग आपको पसंद करते हैं तथा अगर आपके ग्रुप में लडकियां शामिल है तो जब भी आप किसी लडकी को अपने गु्रप में ले जाते हैं तो वह भी उसमें आसानी से एडजस्ट कर सकती हैं।

डर्टी टोक भी करें- कुछ हद तक डर्टी टोक करें पर ज्यादा नहीं वरना आपका उस पर गलत इम्प्रेशन भी पड सकता है। 

 relationship , How to impress girls, 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top