गेल के छक्के को लपकने नदी में कूदा फैन

लंदन. आप अपने फेवरिट क्रिकेटर की यादगार चीज को सहेजने के लिए किस हद तक जाएंगे? एक ब्रिटिश क्रिकेट फैन क्रिस गेल द्वारा लगाए गए छक्के की गेंद को वापस लाने के लिए नदी में कूद गया और गेंद को वापस लाया।

रविवार को समरसेट के लिए खेलते हुए नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट के मैच में क्रिस गेल ने सिर्फ 62 गेंदों में 151 रनों की तूफानी पारी खेली थी, हालांकि गेल की इस पारी के बावजूद समरसेट केंट से यह मैच 3 रन से हार गया था। गेल ने अपनी इस शानदार पारी में 15 छक्के जड़े थे और इस पारी के आखिरी छक्के में गेंद टॉन्टन नदी में जा गिरी थी।

समरसेट के फैन मार्टिन बुलॉक गेल की शानदार पारी की यादों को सहेजने के लिए इस कदर बेताब थे कि वह नदी में कूद पड़े और बॉल को लेकर तैरकर वापस बाहर आए।

मार्टिन ने बाद में ट्वीट किया, आपको सलाम सर, आज यह (पारी) बहुत ही शानदार थी! अंत में मैंने अपने स्मृति चिन्ह के लिए तैराकी की! मार्टिन ने लिखा, 'मैंने इससे पहले कभी ऐसी क्रिकेट नहीं देखी! क्रिस गेल की लाजवाब पारी!' मार्टिन के इस कारनामे को उनके दोस्त रेकॉर्ड कर रहे थे।


गेल फैंस के साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। यह जानने के बाद की उनका एक फैन बॉल लाने के लिए नदी में कूद गया। उन्होंने इस फैन की फोटो और उस बॉल पर अपने ऑटोग्राफ वाली फोटो ट्वीट की।

35 वर्षीय गेल टीम-20 में दो बार 150 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी (15) का भी रेकॉर्ड दर्ज है।

fan fetches ball of  Gayle , sports news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top