सोशल मीडिया में एक पोस्ट की जमकर आलोचना हो रही है। वेबसाइट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक गर्भवती महिला ने अपने 'बेबी बंप' की तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "छह महीने की प्रेग्नेंट हूं और यह बच्चा नहीं चाहती। इसे डॉलर या ड्रग्स के लिए बेचना चाहती हूं।" महिला की पहचान उजागर नहीं की गई है।
महिला यहीं नहीं रुकी। उसने आगे लिखा 'बच्चा निश्चित तौर पर गोरा होगा। इसलिए कम पैसे लेकर तो आना ही मत। सिर्फ अच्छे ऑफर।' महिला का यह पोस्ट इम्गर और रेडिट जैसे सोशल मीडिया फोरम पर तेजी से वायरल हो गया। कई यूजर्स ने महिला की गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर गहरी चिंता जताई है।
रेडिट यूजर CodeNameBoris ने लिखा, 'आशा करता हूं कि ये पोस्ट फर्जी हो। और अगर ऐसा नहीं है, तो प्रशासन फौरन महिला को बच्चे का अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार करे।' वहीं, एक अन्य यूजर फेस facesintrees ने कहा, "इसने मेरी रात की नींद उड़ा दी।" हालांकि, सोशल मीडिया पर 'पोस्ट असली है या फर्जी' को लेकर यूजर्स की राय बंट गई है।