रिपोर्ट के मुताबिक चीन की एक कंपनी ने साल के सबसे अच्छे अपने एक कर्मचारी को पुरस्कृत करने का फैसला किया. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें कौन सी नई बात है यह तो हर कंपनी करती है. कंंपनी अपने प्रभावशाली कर्मचारियों से खुश होकर उन्हें कैश, कार, घर या अन्य दूसरे उपहार देती है.
लेकिन यहां नई बात यह है कि शंघाई की एक कंपनी अपने एक कर्मचारी के काम से इतना खुश हुई कि उसे पुरस्कार स्वरूप एक रात के लिए पोर्न स्टार के साथ बिताने का मौका दिया. जापान की इस एडल्ट एक्ट्रेस को आमंत्रित करने के लिए कंपनी की तरफ से एक रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया. इस डिनर में ये पोर्न स्टार किस भाग्यशाली कर्मचारी की ‘विशेष अतिथि’ होगी उसकी भी घोषणा की गई.
जैसे ही इस बात की घोषणा हुई कि ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी कौन है और एक रात के लिए पोर्न स्टार किसकी होगी वहां मौजूद कर्मचारियों के बीच हलचल सी मच गई. किसी कंपनी द्वारा इस तरह से अपने कर्मचारियों को पुरस्कृत करना प्रतिष्ठा को दिखाता है. हालांकि कंपनी के इस व्यवहार के बाद कई लोगों ने निंंदा भी की और सवाल किया कि यह नैतिकता है या प्रतिष्ठा.
वैसे यह कोई नई बात नहीं है चीन में काम करने वाले मेहनतकश कर्मचारी को उनकी कंपनी हमेशा से ही पुरस्कृत करती रही है