मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान अपने प्रशंसकों को उनकी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के गाने 'सेल्फी ले ले' के रीमिक्स में दिखने का मौका दे रहे हैं।
'बजरंगी भाईजान' के पहले गाने में सलमान ढेरों सेल्फी खींचते नजर आते हैं। अब इस गाने का रीमिक्स बनाया जा रहा है और सलमान इसमें अपने प्रशंसकों को काम करने का मौका दे रहे हैं। एक सूत्र ने कहा, 'सलमान चाहते हैं कि प्रशंसक सेल्फी खींचे और उन्हें भेजें। उसके बाद वह खुद इन सेल्फी को देखेंगे और उनमें से कुछ को चुनेंगे।
हालांकि वह चाहते हैं कि प्रशंसक पहले मूल गाना देखें और उसके मुताबिक ही सेल्फी खींचे।' सूत्र ने बताया, 'चुने गए कुछ प्रशंसकों को 'सेल्फी ले ले' के रीमिक्स में काम करने का मौका मिलेगा।' फिल्म का पहला गाना जोया अख्तर निर्देशित 'दिल धड़कने दो' की रिलीज (पांच जून) के साथ रिलीज होगा।
- अपनी सेल्फी भेजने के लिए twitter.com पर जाइए और @bbthiseid पर अपनी सेल्फी पोस्ट कर दें
- या फिर bbthisid@gmail.com पर अपनी सेल्फी सेंड कर दें।
salman selfie promo for fans , bajrangi bhaijaan selfie song