अपनी प्रेमिका से जुदा हुए प्रेमी ने अनोखे तरीके से उसकी दी हुई चीज़ो दो हिस्सों मे बाँट कर अपना गुस्सा जाहिर किया । कहते हैं प्यार में चोट खाए इंसान को दुनिया आधी अधूरी सी लगने लगती है, लेकिन जर्मनी के इस शख्स को इससे इतना गुस्सा आया कि उसने पूर्व प्रेमिका संग मिलकर खरीदी गई तमाम बेशकीमती चीज़ों को काट कर आधा कर दिया और उसका हिस्सा उसे लौटा दिया। अपनी गर्लफ्रेंड को ये अहसास दिलाया की उसकी जिंदगी उसने किस तरह अधूरी कर के वो चली गई |
इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में इस शख्स को आईफोन-6, फ्लैट स्क्रीन टीवी और यहां तक की एक कार को आरी से काट कर आधा करते देखा जा सकता है। अगर आपको जर्मन भाषा की समझ नहीं है, तो यह वीडियो आपके लिए दर्दनाक साबित हो सकता है।
यूट्यूब पर 'फॉर लॉरा' शीर्षक से जारी इस वीडियो में लिखा गया है : 12 'खूबसूरत' सालों के लिए शुक्रिया लॉरा!!! तुमने सच में ये आधा हासिल किया है। मेरे बाद वालों के लिए शुभकामनाएं...
उसका यह बदला यही खत्म नहीं हुआ। जले पर नमक छिड़कने के लिए उसने इन चीज़ों के अपने आधे हिस्से को दुनिया वालों को दिखाने के लिए ई-बे पर डाल दिया। इन तस्वीरों को देख कर आप शर्तिया अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे...
Boyfriend hurts | News | For laura video