तीन अचूक टोटके जो मनचाही सफलता दिलाएं

हर दिन हम कोई ना कोई अनिवार्य काम लेकर निकलते हैं लेकिन सब कुछ अनुकूल होने पर भी काम नहीं हो पाता। अगर काम बेहद शुभ और आवश्यक हो तो उसके न होने पर परेशानी बढ़ जाती है। 

प्रस्तुत है तीन लोकप्रिय और अचूक टोटके जो आपको मनचाही सफलता देंगे और काम के बीच आने वाले अवरोधों को दूर भी करेंगे। 

1. किसी कार्य की सफलता के लिए घर से निकलने से पूर्व ही जाते वक्त अपने हाथ में रोटी ले लें। 

मार्ग में जहां भी कौए दिखलाई दें, वहां उस रोटी के टुकड़े कर के डाल दें और आगे बढ़ जाएं। इससे सफलता प्राप्त होती है। 

2. किसी भी आवश्यक कार्य के लिए घर से निकलते समय घर की दहलीज के बाहर, पूर्व दिशा की ओर, एक मुट्ठी घुघंची को रख कर अपना कार्य बोलते हुए, उस पर दम लगा कर पैर रख कर, कार्य हेतु निकल जाएं। अवश्य ही कार्य में सफलता मिलती है।

3. अगर किसी शुभ काम से जाना हो, तो एक नींबू लें। उस पर 4 लौंग गाड़ दें तथा इस मंत्र का जाप करें : ॐ श्री हनुमंते नम:। 

21 बार जाप करने के बाद उसको साथ लेकर जाएं। काम में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।

Tonay totkay , success  mantra 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top