सोनी एक्सपीरिया C4 लांच

नई दिल्ली। सोनी ने अपने नए स्मार्टफोन एक्सपीरिया सी4 की बिक्री भारत में भी शुरू कर दी है। कंपनी ने सोनी एक्सपीरिया सी4 की कीमत 29490 रूपए से शुरू की है। एक्सपीरिया सी3 के बाद सोनी का यह दूसरा सबसे शानदार सेल्फी स्मार्टफोन है। शानदार कैमरों के अलावा इसमें बड़ी डिस्पले स्क्रीन और 4जी कनेक्टिविटी जैसे कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन व्हाइट, ब्लैक और वाइब्रेंट मिंट कलर्स में आया है।

Sony Xperia C4 के 10 खास फीचर्स-
1. 5.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
2. 1.7 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर
3. 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी
4. 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
5. एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर करता है काम

sony xperia C4 , sony xperiya C4 features 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top