DCIL में प्रबंधकीय पदों की भर्ती | Government jobs

भारत की ड्रेजिंग कॉरपोरेशन (डीसीआईएल) ने प्रबंधक के 37 पदों,   महाप्रबंधक, उप प्रबंधक आदि पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित पत्र किए हैं. पद के लिए पात्र उम्मीदवार 29 जून 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि: 10 जून 2015
• ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 29 जून 2015
• आवेदन पत्र की हार्डकॉपी प्राप्ति की अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2015

पदों का विवरण
1. महाप्रबंधक (परियोजना इंजीनियरिंग): 01 पद 
2. कंपनी सचिव (जीएम लेवल): 01 पद
3. महाप्रबंधक (विपणन): 01 पद
4. महाप्रबंधक (आईटी): 01 पद
5. उप महाप्रबंधक (ओ/ पी): 01 पद
6. उप महाप्रबंधक (तकनीकी): 03 पद
7. उप महाप्रबंधक (डीडीआर): 01 पद
8. प्रबंधक (तकनीकी): 04 पद
9. प्रबंधक (सामग्री): 01 पद
10 प्रबंधक (मानव संसाधन): 01 पद
11. उप प्रबंधक (तकनीकी): 01 पद
12. अधीक्षक (सेक्रेटेरियल सर्विसेज): 03 पद
13. सहायक: 18 पद

वेतनमान
1. महाप्रबंधक (परियोजना इंजीनियरिंग): रूपए 43200 - 66000 
2. कंपनी सचिव (जीएम लेवल): रूपए 43200 - 66000 
3. महाप्रबंधक (विपणन): रूपए 43200 - 66000 
4. महाप्रबंधक (आईटी): रूपए 43200 - 66000 
5. उप महाप्रबंधक (ओ/ पी): रुपये 32,900 - 58,000 
6. उप महाप्रबंधक (तकनीकी): रूपए 32900 - 58000 
7. उप महाप्रबंधक (डीडीआर): रूपए 32900 - 58000 
8. प्रबंधक (तकनीकी): रूपए 29100 - 54,500 
9. प्रबंधक (सामग्री): रूपए 29100 - 54,500 
10 प्रबंधक (मानव संसाधन): रूपए 29100 - 54,500 
11. उप प्रबंधक (तकनीकी): रूपए 20600 - 46500 
12. अधीक्षक (सचिवीय सेवाएं): रूपए 12050 - 29450 
13. सहायक: रूपए 10780 - 26410 

योग्यता मानदंड/ शैक्षिक योग्यता
1. महाप्रबंधक (परियोजना इंजीनियरिंग): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर (एफजी) / ड्रेज मास्टर ग्रेड I या सिविल इंजीनियरिंग या एम.टेक (ड्रेजिंग और हार्बर इंजीनियरिंग) में डिग्री, मृदा यांत्रिकी / भूतकनीकी अभियांत्रिकी / एम.टेक (ड्रेजिंग और हार्बर इंजीनियरिंग) में स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
2. कंपनी सचिव (जीएम लेवल): उम्मीदवार भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का सदस्य  हो और कानून की डिग्री पास हो.
3. महाप्रबंधक (विपणन): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग/ एम.टेक (ड्रेजिंग और हार्बर इंजीनियरिंग) में डिग्री या मास्टर (एफजी) /  सीओसी/  सीओएस/ ड्रेज मास्टर ग्रेड I. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विपणन प्रबंधन में डिप्लोमा या एमबीए में स्नातकोत्तर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.
4. महाप्रबंधक (आईटी): उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/ बी.टैक (कम्प्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ ईसीई  आईटी) / एमसीए / एमएससी (कम्प्यूटर साइंस) किया हो.
5. उप महाप्रबंधक (ओ/ पी): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर (एफजी सीओसी / या ड्रेज मास्टर ग्रेड I या सिविल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक  या एम.टेक (ड्रेजिंग और हार्बर इंजीनियरिंग).
6. उप महाप्रबंधक (तकनीकी): एमईओ क्लास I / ड्रेज इंजीनियर ग्रेड- I  या अभियांत्रिकी में बीई/ बीटेक/ मेक मैरीन इंजीनियरिंग या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष.
7. उप महाप्रबंधक (डीडीआर): एमईओ क्लास I / ड्रेज इंजीनियर ग्रेड- I  या अभियांत्रिकी में बीई/ बीटेक/ मेक मैरीन इंजीनियरिंग या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष.
8. प्रबंधक (तकनीकी): /  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक/ मेक मैरीन इंजीनियरिंग या एमईओ क्लास I/II या ड्रेज इंजीनियरिंग ग्रेड I/II या भारतीय नौसेना का पूर्व / चीफ मास्टर इंजन कक्ष कारीगर (ईआरए). 
9. प्रबंधक (सामग्री): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बी.टैक (मैक्) / (मेक मैरीन इंजीनियरिंग) / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / उत्पादन इंजी या सामग्री प्रबंधन में पीजी डिग्री या डिप्लोमा को वरीयता दी जाएगी.

10 प्रबंधक (मानव संसाधन): / किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कार्मिक प्रबंधन/ मानव संसाधन/ आईआर में पूर्णकालिक दो साल स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा.  
11. उप प्रबंधक (तकनीकी): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बी.टैक (मैक्।) / मेक मैरीन किया हो.
12. अधीक्षक (सचिवीय सेवाएं): मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट या आशुलिपि (अंग्रेजी) परीक्षा 120 शब्द प्रति मिनट की गति और किसी भी सरकारी संस्थान से 50 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग (अंग्रेजी) की गति या वाणिज्यिक प्रेक्टिस में डिप्लोमा. 
13. सहायक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में स्नातक (पूर्णकालिक)

आवेदन कैसे करें
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 10 जून 2015 से 29 जून 2015 के मध्य  वेबसाइट www.dredge-india.co  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. स्वहस्ताक्षर युक्त ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट, आवश्यक डिमांड ड्राफ्ट (यदि लागू हो), आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ, विधिवत रूप से भरकर, उपप्रबंधक (मानव संसाधन) (सीएम/ आईआर), ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की, "ड्रेज हाउस", बंदरगाह क्षेत्र, विशाखापट्टनम-530 001 के पते पर 6 जुलाई 2015 से पहले भेज सकते हैं. उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर पद नाम और श्रेणी: अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल), पीडब्ल्यूडी जैसा की दर्शाया गया है, अवश्य अंकित करें.{सुपर _________________________ "[पोस्ट, पंजीकरण"}

भारत की ड्रेजिंग कॉरपोरेशन (डीसीआईएल) ने प्रबंधक के 37 पदों,   महाप्रबंधक, उप प्रबंधक आदि पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित पत्र किए हैं. पद के लिए पात्र उम्मीदवार 29 जून 2015 से पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि: 10 जून 2015
• ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 29 जून 2015
• आवेदन पत्र की हार्डकॉपी प्राप्ति की अंतिम तिथि: 6 जुलाई 2015

Dredging Corporation of India recruitment , government jobs 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top