कंप्यूटर निर्माता कंपनी डेल ने बुधवार को भारत में अपने प्रोडक्ट्स का विस्तार करते हुए टैबलेट समेत कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि यह टैबलेट दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है.
डेल ने एक्सपीएस-13, एलाइनवेयर-15 और 17, डेल इंस्पिरॉन 5000 लेपटॉप और वेन्यू-8 टैबलेट लॉन्च किए हैं. इन नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने भारत में अपनी एक्सपीएस, एलाइनवेयर, इंस्पिरॉन और टैबलेट की सीरीज का विस्तार किया है.
इंस्पिरॉन 5000 की शुरुआती कीमत कंपनी ने 39,900 रुपये तय की गई है, वहीं एक्सपीएस-13 की शुरुआती कीमत 70,990 रुपये है.
एलाइनवेयर 15 और 17 की कीमत क्रमश: 125,990 और 145,990 है. वेन्यू-8 7000 सीरीज के टैबलेट की बिक्री जुलाई से शुरू हो जाएगी. कंपनी ने इसकी कीमत 34,999 रुपये तय की है.
इन प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग पर डेल के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर प्रोडक्ट मार्केटिंग) रे वाह ने कहा, 'हम ऐसे प्रोडक्ट डिजाइन तैयार कर रहे हैं जो पतले और हल्के हैं, इनकी बैट्री लाइफ कमाल की है. इनकी स्टाइल और परफॉर्मेस, सर्विस और सॉफ्टवेयर समाधान ऐसा हो जो किसी ग्राहक को केवल डेल से ही मिल सकता है.'
Dell products launch info , dell xps 13 slim tablet,