दिल्ली यूनिवर्सिटी में फर्स्ट कटऑफ लिस्ट के आधार पर ऐडमिशन आज से शुरू। कॉलेजों ने सेशन 2015-16 की फर्स्ट कटऑफ लिस्ट को सुपर हाई रखने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी है। यहां तक कि आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में भी कटऑफ का ग्राफ 100 पर्सेंट तक पहुंच गया है। 95 से 100 पर्सेंट की कटऑफ स्टूडेंट्स के लिए परेशानी का सबब हो सकती है क्योंकि आउट ऑफ कैंपस कॉलेजों में इतनी ज्यादा कटऑफ की उम्मीद कम ही थी। हालांकि इस कटऑफ पर कितने ऐडमिशन होंगे, यह देखना दिचस्प होगा।
कॉलेजों ने ज्यादा ऐडमिशन से बचने के लिए सुपर हाई कटऑफ का दांव तो खेल दिया है लेकिन हो सकता है कि अगली लिस्ट में उन्हें कटऑफ का ग्राफ कम करना पड़े। दरअसल, ऐडमिशन का फॉर्म्युला ऐसा है कि 100 पर्सेंट स्कोर पर भी ऐडमिशन की राह मुश्किल हो रही है। वहीं, कैंपस कॉलेजों की बात करें तो रामजस कॉलेज ने बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ एसआरसीसी से भी ज्यादा है जबकि कॉमर्स स्टूडेंट्स की फर्स्ट चॉइस एसआरसीसी होता है।
ऐसे में रामजस कॉलेज में फर्स्ट लिस्ट के हिसाब से बीकॉम ऑनर्स में जनरल कैटिगरी में शायद एक भी ऐडमिशन न हो पाएं। कुल मिलाकर, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स की कटऑफ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। टॉप कॉलेजों में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के कोर्सेज की लिस्ट भी बहुत ऊपर है। आर्ट्स स्ट्रीम के कोर्सेज की कटऑफ 98 तक पहुंच गई है। कॉलेजों की कटऑफ में 1 से 5 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई है। कई जगह तो इससे भी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज में बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस कोर्स की कटऑफ 95-100 रखी गई है। यानी जिन स्टूडेंट्स ने पीसीएम के साथ 12वीं पास की है, उनके लिए 95 पर्सेंट लिस्ट है और दूसरी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए 100 पर्सेंट लिस्ट है। इस बार कंप्यूटर साइंस कोर्स में अप्लाई करने वाले 1200 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनका बेस्ट ऑफ फोर 100 पर्सेंट है। आईपी कॉलेज में भी कंप्यूटर साइंस कोर्स की कटऑफ 97-100 है।
एसआरसीसी में बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 97.375 है, वहीं इकनॉमिक्स ऑनर्स में 98.25 पर्सेंट पर ऐडमिशन मिल सकेगा। किरोड़ीमल कॉलेज में बीए में 91, इंग्लिश ऑनर्स में 96.75, पॉलिटिकल साइंस में 98, हिस्ट्री में 95.5, इकनॉमिक्स ऑनर्स में 98, बीकॉम ऑनर्स में 97.25, बीकॉम में 96.25, फिजिक्स ऑनर्स में 97, केमिस्ट्री ऑनर्स में 96.66, बॉटनी ऑनर्स में 95, जूलॉजी ऑनर्स में 96, स्टेटिक्स ऑनर्स में 97, मैथ्स ऑनर्स में 97.5 पर्सेंट है।
हिंदू कॉलेज में बीए कोर्स की कटऑफ 96 है। बीकॉम ऑनर्स में 97.25, इको ऑनर्स में 98, इंग्लिश ऑनर्स में 97.75, हिस्ट्री ऑनर्स में 97.75, पॉलिटिकल साइंस में 97.5, मैथ्स ऑनर्स में 97.5, फिजिक्स में 98 और केमिस्ट्री में 97.33 पर्सेंट है।
Delhi University | Campus info | Du admission