ESIC में संविदा शिक्षकों की भर्ती | Government jobs

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने अनुबंध के आधार पर विभिन्न विषयों के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 15 जून 2015 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 जून 2015
आवेदन की अंतिम तिथि (दूर-दराज के क्षेत्रों): 22 जून 2015



पदों का विवरण/पद  नाम:
• प्रोफेसर - 18 पद 
• एसोसिएट प्रोफेसर - 38 पद 
• सहायक प्रोफेसर - 39 पद 

वेतनमान:
• प्रोफेसर - ( पीबी-4 + जीपी 8700 + एनपीए)
• एसोसिएट प्रोफेसर - ( पीबी-3 जीपी 7600 + एनपीए)
• सहायक प्रोफेसर - ( पीबी-3 जीपी 6600 + एनपीए)

पात्रता मानदंड/शैक्षिक योग्यता: 

प्रोफेसर
1. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की धारा 1956 के तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल पहली या दूसरी अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय योग्यता. तृतीय अनुसूची के भाग II के शैक्षिक योग्यता धारक अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्धारित शर्तों  को भी पूरा करना चाहिए.
 2. एमडी / एमएस (डॉक्टर ऑफ मेडीसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी) में स्नातकोत्तर योग्यता या संबंधित विषय / संबद्ध अनुशासन में मान्यता प्राप्त योग्यता के समकक्ष.

 • एसोसिएट प्रोफेसर -
1. भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की धारा 1956 के तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल पहली या दूसरी अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय योग्यता. तृतीय अनुसूची के भाग II के शैक्षिक योग्यता धारक अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्धारित शर्तों  को भी पूरा करना चाहिए.
2. एमडी / एमएस (डॉक्टर ऑफ मेडीसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी) में स्नातकोत्तर योग्यता या संबंधित विषय / संबद्ध अनुशासन में मान्यता प्राप्त योग्यता के समकक्ष.

• सहायक प्रोफेसर -
1 भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम की धारा 1956 के तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल पहली या दूसरी अनुसूची या तृतीय अनुसूची के भाग II में शामिल मान्यता प्राप्त चिकित्सकीय योग्यता. तृतीय अनुसूची के भाग II के शैक्षिक योग्यता धारक अधिनियम की धारा 13 (3) में निर्धारित शर्तों  को भी पूरा करना चाहिए.
2. एमडी / एमएस (डॉक्टर ऑफ मेडीसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी) में स्नातकोत्तर योग्यता या संबंधित विषय / संबद्ध अनुशासन में मान्यता प्राप्त योग्यता के समकक्ष.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन संस्थान द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं. दूर-दराज के क्षेत्रों से 22 जून 2015 तक आवेदन किए सकते हैं. 

Employees State Insurance Corporation (ESIC) professor recruitment , sarkari jobs   

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top