फैशन हमेशा बदलता रहता है। कभी मैचिंग का फंडा चलता है तो कभी मिक्सिंग का। बदलते फैशन के कारण हमारे वॉर्डरोब में बहुत सी ड्रेसेज रखी रह जाती हैं और हम इन्हें पहन नहीं पाते। इसलिए हम बता रहे है कि दो अलग ड्रेसेज को एक साथ मिक्स एंड मैच करके कैसे पहनें?
· जैसे स्काई ब्ल्यू टॉप को गोल्डन सीक्विंस की स्कर्ट के साथ पेयर किया है। और गोल्डन टॉप को स्काई ब्ल्यू ट्राउजर के साथ।
· यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि आजकल एक ही रंग की टॉप व ट्राउजर अच्छी नहींदिखती और न ही ऊपर से लेकर नीचे तक पूरा गोल्डन लुक भाता है।
· ज्यादा ज्यूलरी का इस्तेमाल नहीं करें।
· एक्सेसरीज में केवल एन्वलप बैग्स या क्लच का प्रयोग करें। फुटवेयर में न्यूट्रल या न्यूड कलर की हाई हील्स पहनें। वैसे ब्लैक कलर की।
· एक्सेसरीज के प्रयोग से आप कभी गलत नही हो सकती।
· मेकअप सिंपल रखें, केवल रेड कलर की लिपस्टिक को फ्लॉन्ट करें।
· यह दोनों ऑप्शंस पार्टी वेयर के लिए बेहतरीन हैं, जिन्हें पहनकर आप बन सकती हैं किसी भी पार्टी की शान।
Fashion funda , mix and matching fashion concept