भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के तहत राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, चेन्नई ने 6 महीने की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर परियोजना सहायक के 09 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 7 जून 2015 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तिथि: 7 जून 2015
स्काइप साक्षात्कार की तिथि: 12 जून 2015 (संभावित)
रिक्तियों का विवरण
प्रोजेक्ट सहायक (सांखियकी) : 03 पद
प्रोजेक्ट सहायक (समाज विज्ञान) : 06 पद
वेतनमान: Rs. 27945 प्रति माह (समेकित)
योग्यता मापदंड/शैक्षिक योग्यता
प्रोजेक्ट सहायक (सांखियकी) हेतु: सांखियकी में स्नातक और स्वास्थ्य से संबंधित अनुसंधान / स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र की परियोजनाओं में एक वर्ष का अनुभव. पढ़ने, लिखने और संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा बोलने में प्रवीण.
सांख्यिकी / सामाजिक विज्ञान / लोक स्वास्थ्य / महामारी विज्ञान / सामाजिक कार्य में परास्नातक के साथ सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर का उपयोग कर डेटा विश्लेषण में अनुभव वांछनीय योग्यता है.
प्रोजेक्ट सहायक (समाज विज्ञान) हेतु: समाज विज्ञान में स्नातक और स्वास्थ्य से संबंधित अनुसंधान / स्वास्थ्य से संबंधित क्षेत्र की परियोजनाओं में एक वर्ष का अनुभव. पढ़ने, लिखने और संबंधित राज्य की स्थानीय भाषा बोलने में प्रवीण.
सामाजिक विज्ञान / लोक स्वास्थ्य / महामारी विज्ञान / सामाजिक कार्य में परास्नातक के साथ सामाजिक कार्य में अनुभव एक वांछनीय योग्यता है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
कैसे आवेदन करें
योग्य उम्मीदवार 7 जून 2015 पर या उससे पहले अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आधिकारिक वेबसाइट http://www.nie.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
National Epidemiology Institute in Chennai recruitment , sarkari naukri