बुनकर सेवा केन्द्र, वस्त्र मंत्रालय ने कनिष्ठ सहायक (बुनाई), जूनियर सहायक (प्रोसेसिंग), बढ़ई और परिचर (बुनाई) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि: 6 जून 2015
आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर
पदों का विवरण/पदों का नाम
कनिष्ठ सहायक (बुनाई): 05 पद
जूनियर सहायक (प्रोसेसिंग): 03 पद
बढ़ई: 03 पोस्ट
परिचर (बुनाई): 05 पोस्ट
वेतनमान
कनिष्ठ सहायक (बुनाई): पे बैंड-1 + जीपी 1900
जूनियर सहायक (प्रोसेसिंग): पे बैंड-1 + जीपी 1900
परिचर (बुनाई): पे बैंड-1 + जीपी 1800
पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता: शैक्षिक योग्यता पर जानकारी के लिए, विस्तृत विज्ञापन के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन संस्थान द्वारा आयोजित साक्षात्कार / परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए देखे :
Office of the Development Commissioner for Handlooms recruitment , government job