सोशल नेटवर्किंग साइट्स यूं तो अपने अपनों से जुड़े रहने का अच्छा माध्यम हैं लेकिन यदि आपके नाम से फ़र्ज़ी ID अकाउंट कोई बना ले तो ? ऐसे कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लोग पुलिस थानों के चक्कर लगाते हैं, पुलिस वाले कई तरह के सवाल पूछते हैं, कभी कभी जलील भी करते हैं लेकिन मदद नहीं करते। ऐसे मामलों में अक्सर महिलाएं शिकार होतीं हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे समय में क्या करें :—
अगर फेसबुक पे आपके नाम से किसी ने फ़र्ज़ी अकाउंट बनाया है और आपको वह बंद कराना है तो पुलिस से मदद मांगने के बजाये आप खुद फेसबुक हेल्प सेंटर को अपना जेनुइन रीज़न देकर ये हेल्प ले सकते है। इस तरह आप घर बैठे बैठे वो अपनी सुरक्षा कर सकेंगे। पुलिस थानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
फेक अकाउंट ID बंद करवाने के टिप्स : how to block fake facebook account in Hindi
1 इम्पोस्टर प्रोफाइल मे जाये
2 कवर फोटो पे क्लिक करके रिपोर्ट मे जाएं
3 ऑन स्क्रीन ऑपशन्स को फॉलो करे
4 यदि आपका फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आप इम्पोस्टर अकाउंट के फॉर्म को फिल नहीं कर पाएंगे
5 इसमे सिक्योर और रिकवर करने का भी अकाउंट ऑप्शन आपके पास होगा
6 यदि abusive पेज दिखाई दे तो आप उसको भी रिपोर्ट कर सकते है
आप दी गई लिंक के साथ भी जा सकते है
Facebook fake id | Block account Id | how to block your fb account