HTC के दो न्यू स्मार्टफ़ोन लांच

चर्चित स्मार्टफोन कंपनियों में शुमार HTC ने ताइवान में अपने दो नए हैंडसेट डिजायर 820G प्लस और डिजायर 626G प्लस लॉन्च कर दिए हैं। डिजायर 820G प्लस की कीमत कंपनी ने 12,350 रुपए तय की है। वहीं, डिजायर 626G प्लस जिसे भारत में 16,900 रुपए में लॉन्च किया गया था, उसकी कीमत 820G प्लस कम रखी गई है। डिजायर सीरीज के इन स्मार्टफोन में डुअल सिम के साथ बड़ा डिस्प्ले और ऑक्टो-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले इस बात की कोई जानकारी शेयर नहीं की थी।

HTC डिजायर 820G+ के फीचर्स
HTC का ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड के वर्जन 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन का 5.5 इंच डिस्प्ले HD (720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) क्वालिटी देता है। फोन में दमदार ऑक्टा-कोर 1.7GHz प्रोसेसर और 1GB रैम दी गई है। कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। ऐसा ही कैमरा कंपनी के डिजायर 820 में भी मौजूद था।

फोन में 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, FM रेडियो, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB के ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है। जो कंपनी के मुताबिक 12 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 157.7x78.74x7.74mm और वजन 155 ग्राम है।

HTC डिजायर 626G+ के फीचर्स
कंपनी का ये स्मार्टफोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 5 इंच डिस्प्ले HD (720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन) क्वालिटी देता है। फोन में दमदार ऑक्टा-कोर 1.7GHz प्रोसेसर और 1GB रैम दी गई है। कैमरा की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। दोनों ही कैमरे से आप फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फोन में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ,GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, माइक्रो USB के ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 146.9x70.9x8.1mm और वजन 138 ग्राम है।

HTC desire 820 and 626 , HTC desire 820 and 626 features 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top