iBall: स्मार्टफोन के लिए कैमरा लेंस लॉन्च

भारतीय कंपनी iBall ने स्मार्टफोन कैमरा लेंस लॉन्च किया है। mSLR Cobalt4 नाम से एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस फोन के साथ कैमरा लेंस भी है इसकी कीमत 8499 रुपए है। इस स्मार्टफोन के साथ चार डिटैचेबल सेंसर (लेंस) के आते हैं। ये बंडल 8X जूम लेंस, फिश आई लेंस (175-180 डिग्री व्यूइंग एंगल), मैक्रो लेंस (130 डिग्री व्यूइंग एंगल) और एक लेंस क्लीनिंग क्लोथ के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा, ये फोन 5 इंच की qHD स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 540*960 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ही इसका एक्स्ट्रा कैमरा लेंस है।

ये स्मार्टफोन 1.4 GHz के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा, इस फोन में 1GB रैम दी गई है। 8GB इंटरनल मेमोरी के साथ इस फोन की मेमोरी को 32 GB तक कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

mSLR Cobalt4 में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। ये डुअल LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा, 3.2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। कनेक्टिविटी के मामले में इस फोन में 3G, वाई-फाई, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, Micro-USB, एफ एम रेडियो, ब्लूटूथ 4.0 ऑप्शन दिए गए हैं।

ये स्मार्टफोन 2000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, इस फोन में NFC सपोर्ट भी दिया गया है।

iball new smartphone cobolt 4, iball  cobolt 4  features 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top