नये ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एप्पल iOS 9 की एंट्री होगी

एप्पल  iOS 9 अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच करने वाला है । ये अपने मल्टीटास्किंग फीचर्स के साथ आपके  iPad को और प्रोडक्टिव बनाएगा । ये बैटरी लाइफ और सिक्योरिटी को ख़ास धयान मे रखते हुए बनाया गया है । 

एप्पल  iOS 9 के फीचर्स 
1 डेली यूज़ मे आने वाले आपके एप्स और न्यूज़ के लिए ये काम करेगा जैसे मेल , मैसज , वेब ब्रॉउसिंग  और काफी कुछ पे वर्क करेगा । 
2  आप अपने  iPad पे  2  एप्प एक साथ चला सकते है । 
3 आप अपने आर्टिकल को भी आसानी से चूज़ कर सकते है और पढ़ भी सकते है और ऑफलाइन होते हुए भी अपने आर्टिकल को सेव कर सकते है । इसके साथ आर्टिकल शेयर की भी सुविधा भी आपको इसमे मिलेगी । 
4 लॉन्गर बैटरी लाइफ के साथ इसमे  सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा गया है 

apple IOS 9 features , apps info about apple ios 9 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top