IPL मे बेहतर प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाडी को नहीं मिली टीम इंडिया मे जगह

नई दिल्ली. आईपीएल-8 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया में शामिल नहीं किए जाने पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की उम्र नहीं उसका प्रदर्शन देखना चाहिए। पिछले चार सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे 36 वर्षीय नेहरा ने कहा,'मुझे यह हमेशा से लगता है कि मैं टीम इंडिया में खेलने के काबिल हूं और अभी भी मेरा ऐसा ही मानना है। 

मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि हरभजन सिंह को चुन लिया गया, बल्कि मेरा तो यह मानना है कि जो भी अच्छा प्रदर्शन करे उसे टीम में शामिल कर लिया जाना चाहिए।'
पाकिस्तान के खिलाफ हुए 2011 के विश्वकप सेमीफाइनल के बाद से टीम में नहीं चुने गए नेहरा ने कहा,'पिछले तीन- चार वर्ष मेरे लिए बहुत ही कठिन 
साबित हुए हैं।'

कई सीनियर खिलाड़ियों को थी वापसी की उम्मीद
गौरतलब है कि टीम इंडिया के आगामी बांग्लादेश टूर के लिए सीनियर खिलाड़ियों में सिर्फ हरभजन सिंह को टेस्ट टीम में जगह मिली है। आईपीएल में प्रदर्शन के दम पर आशीष नेहरा के अलावा जहीर खान, युवराज सिंह, गौरम गंभीर जैसे खिलाड़ी भी वापसी की उम्मीद लगाए हुए थे। हालांकि, जहीर और युवराज का आईपीएल में प्रदर्शन फीका रहा, लेकिन गौतम गंभीर के बल्ले से काफी रन निकले थे।

तीन बार रहे मैन ऑफ द मैचः
आईपीएल-8 के अपने पहले ही मैच में नेहरा ने घातक बॉलिंग कर तीन विकेट लिए थे। वो इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें कुल तीन बार ये खिताब मिला।

फॉर्म और फिटनेस से हो सकता था फायदाः
आईपीएल-8 में आशीष नेहरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में से एक थे। किसी दूसरे भारतीय बॉलर्स ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया। नेहरा फॉर्म में थे। उनका यही फॉर्म बांग्लादेश में भी टीम इंडिया के काम आ सकता था। आईपीएल में धोनी ने कहा था, नेहरा ऐसा भारतीय तेज गेंदबाज है जो अनायास तेज गेंद फेंकता है। 36 की उम्र में भी वो एकदम फिट हैं। टीम इंडिया को नेहरा के अनुभव का भी फायदा मिलता। अभी टीम में उमेश यादव, मोहित शर्मा, धवल कुलकर्णी, भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज हैं, जिनके पास अनुभव की कमी है। नेहरा के टीम से बाहर रहने का कारण प्रदर्शन नहीं बल्कि उनका चोटिल होना रहा है, लेकिन इस वक्त वो फॉर्म में हैं और फिट भी।

ashish nehra is unhappy , ashish nehra record 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top