IS का ऐलान: दाड़ी कटवाई तो गला काट देंगे

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इराक में एक नया फरमान जारी कर दिया है. संगठन ने पर्चा बांटकर पूरे मोसूल शहर को चेतवानी दी ही है कि अगर किसी ने भी अपनी दाढ़ी कटवाई तो उसकी खैर नहीं है.

बीते हफ्ते बांटे गए इन पर्चों में कट्टर इस्लामी संगठन ने लिखा है कि एक जून से दाढ़ी रखना सभी पुरुषों के लिए अनिवार्य है. पर्चे में लिखा है, 'दाढ़ी कटवाना या काटना पाप के समान है. पैगंबर मुहम्मद ने भी दाढ़ी काटने पर प्रतिबंध की बात कही थी. हमें खुशी है कि इस्लामिक पुलिस में हमारे भाइयों ने इस बाबत आदेश जारी किया कि अगर दाढ़ी काटी गई तो दोषी को जेल भेज दिया जाएगा.

...तो घर से बाहर मत निकलो
इस बीच नदीम अली नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस के सामने अपनी मेडिकल रिपोर्ट जमा की, जिसमें कहा गया है कि दाढ़ी उगाने पर नदीम के चेहरे पर घाव हो जाते हैं. लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट को खारिज कर दिया. पुलिस ने कहा कि अगर दाढ़ी नहीं बढ़ा सकते तो घर से बाहर मत निकलो. दाढ़ी काटने पर तीन दिन से एक हफ्ते तक हिरासत में रखने का फरमान सुनाया गया है.

गौरतलब है कि मोसूल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और वहां की आबादी 20 लाख के करीब है. एक साल पहले आईएस ने इस शहर पर अपना कब्जा जमा लिया है.


ISI new beard rule , Iraq report  

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top