प्रेग्नेंट हो गईं हॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस किम कार्दाशियां | kim kardashian hindi

कुछ दिन पहले खबरें आईं थी कि किम कार्दाशियां दूसरे बच्चे की मां बनने के लिए सेरोगेसी का सहारा ले रही हैं क्योंकि उन्हें प्रेग्नेंसी में कई परेशानियां आ रही हैं.

लेकिन हाल ही में किम ने अपने रियलिटी शो 'किपिंग अप विद द कार्दाशियां' में अपने गर्भवती होने का खुलासा किया है. इस रियलिटी शो के जारी किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि किम को यह खुशखबरी उनकी डॉक्टर से मिली है. इस वीडियो क्ल‍िप में किम कार्दाशियां अपनी बहन कोल कार्दाशियां को कह रही हैं कि हाल ही में उन्होंने ब्लड टेस्ट करवाया है जिसमें उनके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. इस खबर के चलते वीडियो में कोल को खुशी जाहिर करते भी दिखाया गया है.

किम कार्दाशियां इस खुश खबरी को जग जाहिर करना चाहती हैं. अपनी पहली प्रेग्नेंसी में कई दिक्कतों का सामना कर चुकीं किम ने फिर से गर्भवती होने का कदम उठाया है. वह अपने परिवार को बढ़ाना चाहती हैं.

kim kardashian pregnancy news , Hollywood news 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top