LG G4 का नया वर्जन G4 स्टाइलस इस हफ्ते यूरोप में बिक्री के लिए आएगा। इसकी शुरुआत ग्रीस से होगी। ये डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत कंपनी ने $300 (19165 रुपए) रखी है। ये फोन 29 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्या है अलग
LG G4 से अलग G4 स्टाइलस बहुत हाईएंड हैंडसेट नहीं है। इसका डिस्प्ले थोड़ा बड़ा है, लेकिन रेजोल्यूशन कम (1280*720 पिक्सल का रेजोल्यूशन) इसके अलावा, इस फोन में 258 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी है। G4 स्टाइलस में 64 बिट का स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1GB रैम दी गई है। ये फोन 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है।
LG G4 के फीचर्स
LG G4 स्टाइलस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। ये फोन 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। बैक कैमरा की बात करें तो डुअल LED फ्लैश के साथ इस फोन में लेजर ऑटोफोकस दिया गया है।
LG G4 स्टाइलस में 2G, 3G और 4G फीचर दिया गया है। इस फोन की 3000 mAh की बैटरी 432 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटों का टॉकटाइम देती है। ये फोन सिल्वर और व्हाइट रंग में लॉन्च किया गया है। 163 ग्राम का ये फोन ज्यादा देर हाथ में रखने पर थोड़ा भारी हो सकता है।
lg g4 stylus | Features | smartphone | latest | Price