पुरुष अपनी ये आदते नहीं बदल सकते | Men's filthy habits in hindi

पुरुषों की आदतें और उन्हें बदलने से बड़ा और मुश्किल टास्क कोई और दूसरा नहीं। लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं। वैसे, पुरुष कुछ आदतों में बदलाव बिल्कुल पसंद नहीं करते, उल्टे वो सिचुएशन से समझौता करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में जानते हैं जिन्हें पुरुष कभी भी नहीं बदलना चाहते।

1. स्पोर्ट्स से कोई समझौता नहीं
स्पोर्ट्स हमेशा से लड़कों की पसंद रहा है, चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल। खाली समय में वो हॉकी और चेस से भी काम चला सकते हैं, लेकिन इसके बीच उन्हें कोई डिस्टर्ब करे, ये उन्हें बिल्कुल नहीं पसंद होता। मैच जीतने पर चिल्लाना, गले लगाना, विकेट गिरने पर निराश होना आदि उनकी आदतों में शामिल होता है, जिन्हें कभी नहीं बदला जा सकता है। हां, पुरुषों की इस आदत से परेशान होकर ये जरूर हो सकता है कि महिलाओं को भी स्पोर्ट्स देखने में थोड़ा-बहुत इंटरेस्ट आने लगे।

2. मां से प्यार
पुरुषों को सबसे ज्यादा प्यार अपनी मां से होता है और वो इसके बीच किसी का आना पसंद नहीं करते, फिर चाहे वो उनकी पत्नी या गर्लफ्रेंड ही क्यों न हो। वो बड़ी आसानी से अपने मां की कही बातों को मान लेते हैं, लेकिन वही बात जब कोई दूसरा उनसे कहने की कोशिश भी करता है तो वो बुरा मान जाते हैं। 


3. झूठ बोलना
इसका मतलब रिलेशनशिप में किसी प्रकार की कोई चीटिंग नहीं है। इसका मतलब है कि वो अपनी पत्नी हो या गर्लफ्रेंड से हमेशा ये झूठ बोलते हैं कि वो बहुत खूबसूरत लग रही है। इतना ही नहीं, कई बार महिलाओं को अच्छा फील कराने के चक्कर में उनके मोटा होने के बावजूद पुरुष उन्हें मोटा नहीं कहते। दरअसल, पुरुष बहुत कम तारीफ करते हैं, इसलिए वो इन बातों को नजरअंदाज करके बस अपनी बात रखते हैं।

4. बियर नहीं छोड़ सकते
आदमियों की बियर छुड़ाना भी एक बहुत ही मुश्किल टास्क है। उनके बियर पीने की आदत से ऐसा लग सकता है कि इससे उनका कोई बहुत ही पुराना रिलेशन है। इतना ही नहीं, कई बार तो उनकी इस आदत को देखकर लगता है कि उनकी जिंदगी में शामिल महिलाओं से ज्यादा जरूरी उनकी लिए बियर ही है।

5. दूसरी महिला को देखना
भले ही उनकी गर्लफ्रेंड या पत्नी सुपरमॉडल ही क्यों न हो, लेकिन आस-पास से गुजर रही किसी भी दूसरी महिला को देखना उनकी आदत में शामिल होता है, जिसे बदल पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। भले ही उस महिला से उनकी बात न हो, उससे कोई मतलब भी न हो, लेकिन पुरुषों को उन्हें बस एक नजर देखना ही होता है।

6. आलस
दिन भर ऑफिस की भागदौड़ और घर आने पर घर के कामकाज से उन्हें फुर्सत न मिलती हो, लेकिन सारे पुरुष आलसी जरूर होते हैं जो काफी आराम करना चाहते हैं, सोना चाहते हैं और घंटों टीवी के सामने बैठे रहना चाहते हैं। साथ ही, उन्हें उस वक्त किसी की दखलन्दाजी भी पसंद नहीं होती। रात के समय खर्राटे मारने की आदत और बेफ्रिक सोने की आदतों में बदलाव करने के बारे में सोचना भी बेकार है।

7. कपड़ों पर ध्यान न देना
महिलाओं की तरह उन्हें आयरन किए, मैचिंग और साफ-सुथरे कपड़े पहनने से कोई खास मतलब नहीं होता। भले ही पुरुषों को कपड़ों का शौक हो, लेकिन वो कभी भी खुद से कपड़े निकालकर पहनना पसंद नहीं करते। किसी भी शर्ट के साथ उनके पैंट और टाई की मैचिंग बन जाती है और इसे वो आसानी से पहनकर चले भी जाते हैं। घंटों तक खुद को शीशे में देखना भी उन्हें कतई नहीं पसंद।

8. गंदगी से रहना
सारे पुरुषों में तो नहीं, लेकिन ज्यादातर पुरुषों में इसे नोटिस किया जा सकता है। गीला तौलिया पलंग पर रखना, गंदे, बदबूदार मोजे कहीं भी उतारना, अपने सामान को कहीं भी रख देना, चेहरे के पिंपल्स पर ध्यान नहीं देना, राह चलते बार-बार थूकना, ये कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो उनमें नेचुरली होती हैं। और नेचर को बदल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है।

9. उनका डांस
कहीं भी, किसी म्यूजिक पर उनका डांस एक जैसा ही होता है। पुरुषों को इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि उनके डांस को देखकर कोई क्या सोच रहा होगा। वो बस अपने हर पल को एन्जॉय करते हैं। बियर पीने के पहले हो या बाद, उनका डांस दोनों सिचुएशन में एक जैसा ही होगा।

10. चिढ़ जाना
पुरुष महिलाओं के तैयार होने की आदत से बहुत ही ज्यादा परेशान होते हैं। उन्हें पता होता है कि जहां जाने की प्लानिंग वो कर रहे थे, वहां पहुंचने में उन्हें 15-20 मिनट ज्यादा लगने वाले हैं। महिलाओं का अच्छे से तैयार होना, सुंदर दिखना उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है, लेकिन इसमें लगने वाले वक्त को वो बर्बादी समझते हैं। महिलाओं की इस आदत से उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ होती है।

men will be men, men never changed 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top