माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवास सीरीज मे एक और स्मार्टफोन जोड़ लिया है। कैनवास ह्यू 2 नाम से लॉन्च हुआ ये फोन ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 11736 रुपए है। गौरतलब है कि ये फोन सिर्फ एक ऑनलाइन रिटेलर पर उपलब्ध है। इसके अलावा, मुंबई स्थित एक रिटेलर ने भी इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।
कैनवास ह्यू में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये फोन ईबे पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। साइट की लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 2000 mAh की बैटरी दी गई है। ये 7 घंटों के टॉकटाइम के साथ 205 घंटों का स्टैंडबाय टाइम देती है।
माइक्रोमैक्स कैनवास ह्यू 2 में एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 इंच की HD स्क्रीन (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) है। इसी के साथ, 1.7 Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। 2GB रैम के साथ इस फओन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। कार्ड की मदद से इस फोन की मेमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैनवास ह्यू में कनेक्टिविटी के मामले में 3G, GPRS, EDGE, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी इस फोन की आधिकारिक घोषणा कब तक करती है इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।