न्यूयॉर्क। फेसबुक ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नया मोबाइल फोन एप लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे फेसबुक लाइट एप नाम से उतारा है। फेसबुक के इस नए एप को विशेषतौर पर भारत जैसे विकासशील देशों के लिए बनाया गया है, जहां मोबाइल नेटवर्क की क्षमता कम होती है। इस एप की सबसे खास बात ये है कि यह बहुत ही कम डाटा में काम करता है जिससे फेसबुक बढिया स्पीड से चलता है।
1 एमबी से भी कम है साइज
कम नेटवर्क वाले इलाकों में शानदार एक्सपीरियंस देने वाले फेसबुक लाइट एप की साइज 1 एमबी से भी कम है। इसके चलते यह स्लो नेटवक में भी कुछ ही सेकेंड्स में बहुत ही आसानी से डाउनलोड, इंस्टॉल और लोड हो जाता है।
फेसबुक कोर एक्सपीरियंस से लैस है
Facebook Lite App में फेसबुक का कोर एक्सपीरियंस जैसे न्यूज फीड, स्टेटस अपडेट्स, फोटोज तथा नोटिफिकेशंस आदि दिए गए हैं। इस मामले में यह फेसबुक एप के वर्तमान वर्जन की बराबर है।
Facebook Lite App info , Facebook new app works in bad network