बर्मिंघम. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच को मंगलवार को काउंटी क्रिकेट में वॉरसेस्टरशायर और यॉर्कशायर के बीच टी-20 मैच के दौरान छाती में गेंद लग गई। गेंद लगने से फिंच के मुंह से खून निकल आया। फिंच उस समय 19 रन बना कर खेल रहे थे। हालांकि, वे बिना किसी मदद के मैदान से बाहर आए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिलिप ह्यूज की मैदान पर ही गेंद लगने से मौत हो गई थी।
कैसे लगी गेंद?
बर्मिंघम के नजदीक बर्टं ग्रीन में वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ यॉर्कशायर की ओर से बैटिंग कर रहे फिंच के खिलाफ तेज गेंदबाज क्रिस रसेल गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे फिंच की छाती पर रसेल की गेंद लग गई। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां फिंच के कई स्कैन किए गए और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
वॉरसेस्टरशायर ने जीता मैच
टी-20 मैच में यॉर्कशायर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जवाब में वॉरसेस्टरशायर ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। 3 विकेट लेने वाले वॉरसेस्टरशायर के आर.ओ. गॉर्डन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चोट के कारण हुए थे आईपीएल से बाहर
आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले फिंच इससे पहले हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दो महीने मैदान से बाहर रहे थे।बर्मिंघम. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच को मंगलवार को काउंटी क्रिकेट में वॉरसेस्टरशायर और यॉर्कशायर के बीच टी-20 मैच के दौरान छाती में गेंद लग गई। गेंद लगने से फिंच के मुंह से खून निकल आया। फिंच उस समय 19 रन बना कर खेल रहे थे। हालांकि, वे बिना किसी मदद के मैदान से बाहर आए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिलिप ह्यूज की मैदान पर ही गेंद लगने से मौत हो गई थी।
कैसे लगी गेंद?
बर्मिंघम के नजदीक बर्टं ग्रीन में वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ यॉर्कशायर की ओर से बैटिंग कर रहे फिंच के खिलाफ तेज गेंदबाज क्रिस रसेल गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहे फिंच की छाती पर रसेल की गेंद लग गई। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां फिंच के कई स्कैन किए गए और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
वॉरसेस्टरशायर ने जीता मैच
टी-20 मैच में यॉर्कशायर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जवाब में वॉरसेस्टरशायर ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। 3 विकेट लेने वाले वॉरसेस्टरशायर के आर.ओ. गॉर्डन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चोट के कारण हुए थे आईपीएल से बाहर
आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले फिंच इससे पहले हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण दो महीने मैदान से बाहर रहे थे।
फिलिप ह्यूज
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की नवंबर 2014 में मैदान पर लगी चोट के कारण मौत हो गई थी। वे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर घरेलू शैफील्ड शील्ड ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। ह्यूज न्यू साउथ वेल्स के बॉलर सीन एबोट की एक बॉल को हुक करने के लिए आगे बढ़े। लेकिन शॉट चूक गए। बॉल सीधे उनके सिर के पीछे जा लगी। ह्यूज ने बाउंसर लगने के बाद पहले अपने हाथ घुटने पर रखे। फिर वे ग्राउंड पर मुंह के बल गिर गए। दो दिन बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
Aaron Finch | hit on the chest by a delivery | Sports news