साहिबाबाद। शालीमार गार्डन में रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट को ऑनलाइन शॉपग करना महंगा पड़ गया। उन्होंने जूते ऑर्डर किए, लेकिन घर पहुंचा प...
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन में रहने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट को ऑनलाइन शॉपग करना महंगा पड़ गया। उन्होंने जूते ऑर्डर किए, लेकिन घर पहुंचा पुराना और इस्तेमाल किया हुआ जूता।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो में मनीष गुप्ता रहते हैं। वह पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और नोएडा की एक निजी कंपनी में हैं। मंगलवार को उन्होंने इंटरनेट से पेटीएम बेवसाइट से एक जोड़ी जूते खरीदे। जूते की कीमत 1500 रुपए थी। मनीष ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके पास एक पेटीएम कंपनी की तरफ से सीलबंद डिब्बा पहुंचा। उन्होंने जब डिब्बा खोला तो उसमें से एक जोड़ी पुराना व घिसा-पिटा जूता निकला। मनीष ने इसकी शिकायत जब पेटीएम कंपनी से की तो उसने जूत वापस करने की बात कही, लेकिन मनीष कंपनी पर मानसिक रुप से परेशान करना का मामला दर्ज कराएंगे। पुलिस को फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।