Sara Khan | Rishabh Tondon | TV news | sasural simar ka |
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस और एक्स "बिग बॉस" कंटेस्टेंट सारा खान के इश्क के चर्चे हमेशा ही मशहूर रही हैं। काफी सारी कंट्रोवर्सीज के बाद भोपाल की सारा खान ने रिएलिटी शो "बिग बॉस" में अली मर्चेट के साथ शादी की। बाद में दोनों अलग हो गए, लेकिन अब खबर है कि सारा ने एक बार फिर शादी रचा ली है।
अली से अलग होने के बाद सारा ने पारस छाबड़ा के साथ 2 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया और पारस अपने सच्चे प्यार की तलाश में "Splitsvilla" चले गए। अब कहा जा रहा है कि सारा ने बिजनेसमैन ऋषभ टंडन से शादी कर ली है।
सारा ने अपने पति ऋषभ के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके माथे पर सिंदूर लगा है और वे स्माइल कर रही हैं। आपको बता दें कि ऋषभ की भी ये दूसरी शादी है। सारा फिलहाल "ससुराल सिमर का" में नजर आ रही है।
Sara Khan | Rishabh Tondon | TV news | sasural simar ka |