अब खुलकर कीजिए twites, 140 करैक्टर का बंधन खत्म

नई दिल्ली। टि्वटर यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि लंबे-लंबे शब्दों में ट्वीट कर सकते हैं। Twitter ने जानकारी दी है कि ट्वीट के लिए 140 केरेक्टर्स की सीमित संख्या को बढ़ाकर अब 1000 करेक्टर तक किया जा रहा है। इसका सीधा फायदा यह होगा कि टि्वटर यूजर्स अब अपनी बात को शॉर्ट की बजाए ज्यादा लंबे शब्दों में भी लिख सकेंगे।

कंपीटीशन के चलते किया ऎसा
सोशल मीडिया में डायरेक्ट मैसेंजर्स कंपनियों के बीच शुरू हुए कंपीटीशन के चलते ट्वीटर ने ऎसा किया है। गौरतलब है कि फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल नेटवर्क यूजर्स को लंबे-लंबे शब्दों में डायरेक्ट मैसेज करने की सुविधा दे रहे हैं। ऎसे में ट्वीटर की लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए इसके ट्वीट में केरेक्टर्स की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।

अभी सिर्फ 140 केरेक्टर्स का होता है ट्वीट
गौरतलब है कि टि्वटर पर अभी केवल 140 करेक्टर्स की सीमत संख्य में मैसेज किया जा सकता है। Tweet की इस सीमित संख्या में लैटर्स, नंबर्स, स्पेस तथा स्पेशल केरेक्टर्स सभी शामिल होते हैं। इसके ट्वीट को बहुत ही चुनिंदा शब्दों में करना होता है।

Twitter information , twitter updates 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top