पिछले दिनों सलमान ने ट्विटर छोड़ देने की धमकी दे डाली है। जानते हैं क्यों? क्योंकि, सलमान अपने फैन्स से कुछ ख़फा-ख़फा से हैं। दरअसल, तीनों खान में भले ही फिल्मों को लेकर कॉम्पिटिशन हो, लेकिन इनकी दोस्ती के बीच कोई दूरियां नहीं, जबकि इनके फैन्स यह बात किसी कीमत पर मंजूर करने को तैयार नहीं।
आए दिन खासकर सलमान और शाहरुख के फैन्स के बीच जंग होती ही रहती है और इस बार इन्ही बातों को लेकर हमारे दबंग ऐसे चिढ़े कि फैन्स को यह धमकी दे डाली है कि अब यदि और कुछ कहा तो वह यह प्लैटफॉर्म हमेशा के लिए छोड़ देंगे। फैन्स के इस लड़ाई-झगड़े से परेशान
सलमान ने हाल ही में कहा था, 'वे फैंस जो झूठी पहचान का इस्तेमाल करके दूसरे ऐक्टर्स, फ्रेंड्स को नीचा दिखा रहे हैं वे मेरे फैन्स नहीं हैं। सिंपल फंडा है।' सलमान ने सोचा होगा कि उनकी यह हिदायत काम कर जाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका।
इसके बाद पिछले दिनों उन्होंने अपने फैन्स ट्वीट कर खूब फटकार लगाई। एक-दो नहीं, फैंन्स को संभल जाने की हिदायत देते हुए उन्होंने पूरे 23 ट्वीट किए। सलमान ने लिखा, 'पक चुका हूं तुम्हारी इस एक-दूसरे के पसंदीदा ऐक्टर्स को लेकर की जा रही लड़ाई से। इस सफर को खूबसूरत बनाओ। मैं इस बकवास ट्विटर वॉर के लिए साइन अप नहीं करता हूं और मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। तुम यही सब करते रहो और मैं ट्वीटर से दूर चला जाऊंगा। मैं यहां प्यार फैलाने, कुछ विचार शेयर करने और फैंस के साथ मस्ती करने के लिए आता हूं, न कि उनके लिए जो मेरी फिल्म इंडस्ट्री की इंसल्ट करते हैं।
यहां ढेर सारा प्यार, सम्मान और खुशी भी मिलती है, लेकिन फिर यहां कुछ ऐसे डाई हार्ड फैंस हैं जो कॉम्पिटिशन की प्रॉसेस में गलत दिशा में चले जा रहे हैं। मैं उन्हें आपस में लड़ते और गाली-गलौज करते नहीं देखना चाहता। ट्विटर को भी ऐसी भद्दी भाषा को ब्लॉक करना चाहिए। यह कितना मुश्किल है! हमारे कल्चर में कितना सम्मान है। क्या हो गया है यार? इतनी नफरत प्यार में क्यों?'
सलमान ने फैन्स को ऐसा न करने से रोकते हुए कहा, 'अगर कोई भी जो मुझे फॉलो करता है, उसने मेरी फिल्मी परिवार के किसी भी सदस्य की इंसल्ट की तो मैं इस सोशल प्लेटफॉर्म पर और नहीं रहूंगा। बस खल्लास, खत्म। अगर मुझे फॉलो करना है और यह चाहते हो कि मैं यहां रहूं तो प्यार-मोहब्बत से रहो या तो फिर मैं चला। यहां कोई कंपीट के लिए नहीं हूं कि किसके फॉलोअर्स ज्यादा हैं और कौन मेरे दोस्तों और कॉम्पिटिटर्स को नीचा दिखा रहा है। मैं यहां आया था, ताकि हम साथ आगे बढ़ें और खुश रहें, लेकिन अगर मैं और मेरे कॉलीग्स, फैंस के बीच दरार पैदा कर रहे हैं तो यह ठीक नहीं है।'
उन्होंने लिखा, 'एक तो वैसे भी मैं कम ट्वीट करता हूं, नहीं करने पर मजबूर मत करो। वरना ट्विटर पर नहीं रहूंगा फिर से, कौन सी बड़ी बात है। वैसे तो मुझे यह सब ट्वीट करने की भी जरूरत नहीं है, पर चाहता था कि आप समझो कि यह ठीक नहीं है कि आप फैंस एक-दूसरे से लड़ें। शाहरुख और आमिर भी इससे नफरत करते हैं और मेरे फैन्स मुझे नीचा मत दिखाओ। शाहरुख और आमिर मेरे दोस्त हैं तो बस भाड़ में गया नंबर वन, टू, थ्री। समझे क्या?'
सलमान ने ट्विटर पर आगे अपनी मौजूदगी अपने फैन्स के हवाले करते हुए लिखा, ' 'सोच समझकर जवाब देना। फिर डिसाइड करूंगा कि मैं यहां रहना चाहता हूं या नहीं, और गारंटी है आप सबके स्टार्स भी यही कहेंगे। बस अपना ख्याल रखो और अपना लेवल बढ़ाओ।'
उन्होंने लिखा, 'जो मेरी इस बात से सहमत नहीं है, मुझे मत फॉलो करो। एक अच्छा मीडियम, एक जरिया है कनेक्ट रहने का, इसे बर्बाद मत करो। ओपिनियन देना है तो रिस्पेक्ट से और सामने से दो। इन सब बकवास बातों में अपना समय बर्बाद मत करो। यह इंपॉर्टेंट नहीं है। इंपॉर्टेंट यह है कि आप इतने बिजी रहो कि आपके पास इस बकवास के लिए समय ही न हो।' उन्होंने यह भी कहा, 'मैं सबसे खुश इंसान होऊंगा अगर आपके पास मुझे फॉलो करने या रिप्लाई करने के लिए टाइम न रहे। अपने हीरो खुद बनो। ये सब झोल है।
अपना समय मत खराब करो, इस स्टुपिड नेगेटिविटी या फिर कॉम्पलिमेंट्स में ही। अपनी जिंदगी बनाओ और खुश रहो। जब मैं बिल्कुल फ्री होता हूं तब मैं ट्वीट करता हूं और फिर देखता हूं कि वह ट्रेंड होने लगा। इतना टाइम है सबके पास क्या? क्यों है इतना टाइम?
इतना फटाफट रिप्लाई कैसे? क्यों? अगर रिप्लाई करना है सिर्फ वीकेंड पर करो। जब कोई काम नहीं हो, जब कुछ नहीं करने को हो, और कुछ नहीं करने को क्यों हो? बिजी रहो यार और ट्विटर वालों में इतनी समझ नहीं है कि अब्यूसिव लैंग्वेज को बंद कर ले? बच्चा बच्चा ट्विटर पे है। हमारे और आपके भी। समझे? आपके भाई की तरह बात करा रहा हूं, तो अब भाई की बात सुनो। वह ही कह रहा हूं जो आपके अपनों ने कहा है और अपनों से बोलोगे। चलो ट्वीट्स खत्म। सो जाओ या अपना काम करो। खुश रहो।'
इधर सलमान के ट्वीट्स के आते ही ट्विटर पर #BhaiRoxx ट्रेंड करने लगा। एक ने तो इन ट्वीट्स का मजाक उड़ाते हुए यह कह डाला कि सलमान उतनी ही तेजी से ट्वीट भी करते हैं, जितनी तेजी से वह ड्राइव करते हैं। एक ने लिखा सलमान ने एक घंटे ट्विटर पर बिताए और कहते हैं कि आप इतना टाइम ट्विटर पर क्यों रहते हो? भाई ये बात दिल में आई, समझ में नहीं आई।
Twitter wars between salman and his fan , Twitter gossips of bollywood